नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने एकेडमिक कंसल्टेंट के पदों पर निकाली भर्तियां, 15 फरवरी तक करें अप्लाई
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी में काम करने का शानदार मौका है। एनटीए ने एकेडमिक कंसल्टेंट(Academic Consultants) के पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है और 15 मार्च 2021 तक चलेगी।
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी में काम करने का शानदार मौका है। एनटीए ने एकेडिमक कंसल्टेट (Academic Consultants) के पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है और 15 मार्च, 2021 तक चलेगी। ऐसे में जो भी उम्मीदवार इस पोस्ट के लिए ऑनलाइन आवेदन करना चाहते हैं, वे आधिकारिक पोर्टल https://www.nta.ac.in/ पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
इन तिथियों का रखें ध्यान
ऑनलाइन आवेदन शुरुआत होने की तारीख- 6 फरवरी, 2021
ऑनलाइन आवेदन की आखिरी तारीख- 15 मार्च, 2021
एजुकेशन क्वालिफिकेशन
एकेडिमक कंसल्टेट की पोस्ट पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को पीएचडी की डिग्री रिटायर्ड प्रोफेसर,एसोसिएट प्रोफेसर, प्रोफेसर की डिग्री होनी चाहिए। इसके साथ ही उम्मीदवारों को 20 साल का अनुभव होना चाहिए। इसके साथ ही उम्मीदवार भर्ती से जुड़ी ज्यादा जानकारी के लिए आधिकारिक पोर्टल पर विजिट कर सकते हैं।
ऐसे होगा सेलेक्शन
शार्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों को एक सेलेक्शन कमेटी के सामने उपस्थित होना होगा। इसके बाद सेलेक्शन कमेटी की ओर से लिया गया फैसला ही अंतिम होगा।
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की ओर से जारी नोटिफिकेशन के अनुसार एकेडिमक कंसल्टेट आवश्यकता के आधार पर शुरू में 1 वर्ष की अवधि के लिए 3 साल तक की अवधि के लिए नियुक्त किया जाएगा। वहीं इस पद पर चयनित होने वाले उम्मीदवारों को एचआरए, टीए, डीए, सीजीएचएस सुविधाएं प्रदान नहीं की जाएंगी। उन्हें प्रति माह 40,000 रुपये सैलरी दी जाएगी। वे एक महीने में 1.5 दिन की छुट्टी मिलेगी। इसके अलावा भर्ती से जुड़ी ज्यादा डिटेल्स के लिए एनटीए की आधिकारिक साइट पर जा सकते हैं। इसके पहले नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने संयुक्त निदेशक, प्रोग्रामर, स्टेनोग्राफर सहित अन्य पदों पर वैकेंसी निकाली थी। इसके तहत कुल 58 पदों पर नियुक्तियां होनी थी। इन पदों पर आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है और 18 फरवरी तक चलेगी। ऐसे में इन पदों के इच्छुक और योग्य उम्मीदवार एनटीए की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।