पीजी में दाखिले के लिए आवेदन की तारीख आगे बढ़ी, चेक करें नई डेट

हरियाणा डिर्पाटमेंट ऑफ हॉयर एजुकेशन ने पीजी प्रोगाम में दाखिले के लिए ऑनलाइन आवेदन की तारीख बढ़ी है। इसके तहत छात्र-छात्राएं अब कॉलेजों और विश्वविद्यालयों में पोस्टग्रेजुएट कक्षाओं में दाखिले के लिए उम्मीदवार अब 25 जनवरी 2021 तक कोर्स के लिए आवेदन कर सकते हैं।

पीजी में दाखिले के लिए आवेदन की तारीख आगे बढ़ी, चेक करें नई डेट

हरियाणा डिर्पाटमेंट ऑफ हॉयर एजुकेशन (DEPARTMENT OF HIGHER EDUCATION, HARYANA) ने पीजी प्रोगाम में दाखिले के लिए ऑनलाइन आवेदन की तारीख बढ़ी है। इसके तहत छात्र-छात्राएं अब कॉलेजों और विश्वविद्यालयों में पोस्टग्रेजुएट कक्षाओं में दाखिले के लिए उम्मीदवार अब 25 जनवरी, 2021 तक कोर्स के लिए आवेदन कर सकते हैं। यह जानकारी राज्य के सूचना, जनसंपर्क और भाषा विभाग के निदेशालय के निदेशालय के आधिकारिक ट्विटर हैंडल ने जानकारी दी है।

इसके अलावा उच्च शिक्षा विभाग ने निजी कॉलेजों के अलावा सभी सरकारी, सहायता प्राप्त और स्व-वित्तपोषित कॉलेजों को 25 जनवरी, 2021 तक 'पीजी एडमिशन' पोर्टल खुला रखने का निर्देश दिया गया है। वहीं अगर इससे इतर राज्य में स्कूलों की बात करें तो कक्षा 6 से 8 के लिए फरवरी के पहले सप्ताह से स्कूल खोल दिए जाएंगे। यह जानकारी राज्य के शिक्षा मंत्री कंवर पाल ने दी थी।

शिक्षा मंत्री ने कहा था कोविड-19 वैक्सीन लगना शुरू हो गई है। इसके साथ ही मामले भी घट रहे हैं। इसलिए अब स्कूलों को खोलने की योजना बनाई जा रही है। उन्होंने कहा कि स्कूलों को फेस मास्क, सैनिटाइजर और सामाजिक गड़बड़ी से संबंधित सभी दिशा निर्देशों का पालन करना होगा। बता दें कि कोविड 19 महामारी के कारण छह महीने तक स्कूल-कॉलेज बंद रहने के बाद हरियाणा के स्कूलों में कक्षा 9 से 12 के छात्रों के लिए सितंबर में आंशिक रूप से स्कूलों को फिर से खोला गया था। 

हालांकि मामले बढ़ने के बाद कॉलेजों को फिर बंद कर दिया गया था। वहीं फरवरी से कक्षा 6 से 8 स्कूल खुलने के बाद अब कक्षा 1 से 5 शुरू करने पर फैसला बाद में लिया जाएगा।