कॉमन एडमिशन प्रोसेस परीक्षा फॉर्म जमा करने की लास्ट डेट आज, फटाफट करें अप्लाई

इंडियन इंस्ट्टीयूट ऑफ मैनेजमेंट (Indian Institutes of Management IIM) रायपुर आज यानी कि 23 जनवरी 2021 को कॉमन एडमिशन प्रोसेस (Common Admission Process CAP 2021) परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन की आखिरी तारीख है। ऐसे में पीजी मैनेजमेंट स्टूडेंट्स ऑफिशियल पोर्टल cap2021.iimraipur.edu.inपर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं

कॉमन एडमिशन प्रोसेस परीक्षा फॉर्म जमा करने की लास्ट डेट आज, फटाफट करें अप्लाई

 इंडियन इंस्ट्टीयूट ऑफ मैनेजमेंट (Indian Institutes of Management, IIM), रायपुर आज यानी कि 23 जनवरी, 2021 को कॉमन एडमिशन प्रोसेस (Common Admission Process, CAP 2021) परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन की आखिरी तारीख है। ऐसे में पीजी मैनेजमेंट स्टूडेंट्स ऑफिशियल पोर्टल http://cap2021.iimraipur.edu.in/ पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। बता दें कि CAP 2021 परीक्षा आईआईएम बोधगया, जम्मू, काशीपुर, रांची, रायपुर, सिरमौर, संबलपुर, उदयपुर और त्रिची सहित कुल नौ आईआईएम मिलकर परीक्षा का आयोजन करेंगे।

इन तिथियों का रखें ध्यान

CAP 2021 ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन जमा करने की तारीख- 23 जनवरी, 2021 11 बजे

पर्सनल इंटरव्यू फेज- 1- 15 फवरी, 20 फरवरी 20201

पर्सनल इंटरव्यू फेज-2- 22 फरवरी से 27 फरवरी, 2021

पर्सनल इंटरव्यू फेज- 3 8 मार्च से 13 मार्च 2021

उम्मीदवारों को शॉर्टलिस्ट करने के लिए पर्सनल इंटरव्यू (पीआई) और कैट 2021 प्रतिशत के अंक पर विचार करेंगे।इसके अलावा इंटरव्यू तीन चरणों में आयोजित किए जाएंगे। इसके अनुसार पहला चरण 15 फरवरी से शुरू होगा और यह 20 फरवरी तक चलेगा, जबकि दूसरा चरण 22 से 27 फरवरी के बीच होगा। तीसरा चरण 8-13 मार्च तक आयोजित किया जाएगा। इसके अलावा कुछ संस्थान ग्रुप डिस्क्शन का आयोजन करेंगे। वहीं इस एग्जाम से जुड़ी ज्यादा डिटेल के लिए उम्मीदवार ऑफिशियल पोर्टल पर विजिट कर सकते हैं। 

CAP 2021: परीक्षा के लिए ऐसे भरें ऑनलाइन फॉर्म

CAP परीक्षा का फॉर्म भरने के लिए सबसे पहले IIM CAP 2021 की आधिकारिक वेबसाइट -cap2021.iimraipur.edu.in पर जाएं। इसके बाद फिर "रजिस्टर" लिंक पर क्लिक करें। इसके बाद पर्सनल डिटेल्स, एजुकेशन डिटेल्स, कम्युनिकेशन डिटेल्स, कैट डिटेल्स जैसे आवश्यक जानकारी दर्ज करें।सभी आवश्यक दस्तावेज निर्धारित प्रारूप में अपलोड करें।

इन डॉक्यूमेंट्स की होगी जरूरत

फोटोग्राफ की सॉफ्ट कॉपी (100 केबी से कम)

हस्ताक्षर की सॉफ्ट कॉपी (100 केबी से कम)

फोटो पहचान पत्र दस्तावेज

कैट 2021 स्कोर कार्ड

कक्षा 10, 12 की मार्कशीट पास सर्टिफिकेट के साथ

ग्रेजुएशन मार्कशीट

कार्यनुभव सार्टिफिकेट

ईडब्लूएस सार्टिफिकेट

कास्ट सार्टिफिकेट

पीडब्लूडी, डीएपी सार्टिफिकेट

एक्सट्रा करिकुलर सार्टिफिकेट