आज हो सकता है झारखण्ड बोर्ड मैट्रिक एवं इंटर परीक्षाओं की तारीखों का ऐलान, मई में सभावित

बोर्ड एग्जाम डेटशीट 2021 को लेकर आज 3 फरवरी को काउंसिल में होने वाली बैठक में झारखण्ड बोर्ड मैट्रिक परीक्षा 2021 और झारखण्ड बोर्ड इंटर परीक्षा 2021 की तारीखों पर अंतिम निर्णय लिया जा सकता है।

आज हो सकता है झारखण्ड बोर्ड मैट्रिक एवं इंटर परीक्षाओं की तारीखों का ऐलान, मई में सभावित

झारखंड एकेडमिक काउंसिल (JAC) द्वारा शैक्षणिक वर्ष 2020-21 में मैट्रिक और इंटर की बोर्ड परीक्षां का आयोजन, प्राप्त जानकारी के अनुसार, मई 2021 माह के दौरान किया जा सकता है। झारखण्ड बोर्ड एग्जाम डेटशीट 2021 को लेकर आज, 3 फरवरी 2021 को काउंसिल में बैठक आयोजित की जा सकती है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, बैठक में झारखण्ड बोर्ड मैट्रिक परीक्षा 2021 और झारखण्ड बोर्ड इंटर परीक्षा 2021 की तारीखों पर आज अंतिम निर्णय लिया जा सकता है। जेएसी मैट्रिक डेटशीट 2021 या जेएसी इंटर डेटशीट 2021 का इंतजार कर रहे छात्र-छात्राओं को ध्यान देना चाहिए, झारखण्ड बोर्ड द्वारा वर्ष 2021 का टाइम-टेबल ऑफिशियल वेबसाइ, jac.jharkhand.gov.in पर जारी किया जाएगा।

दूसरी तरफ, झारखण्ड अधिविद्य परिषद द्वारा इससे पहले कक्षा 10 और कक्षा 12 की बोर्ड परीक्षाओं के आयोजन 9 मार्च से 26 मार्च 2021 तक किये जाने का प्रस्ताव किया गया था। हालांकि, झारखण्ड सरकार के स्कूल शिक्षा विभाग से प्राप्त निर्देशों के अनुपालन में काउंसिल इस तिथि को रद्द कर दिया।

7.5 लाख परीक्षार्थी होंगे शामिल

वहीं, इससे पहले झारखंड एकेडमिक काउंसिल (JAC) के अध्यक्ष डा. अरविंद प्रसाद ने पूर्व की तिथि के बारे में जानकारी देते हुए बताया था कि इस वर्ष की बोर्ड परीक्षाओं में लगभग 7.5 लाख परीक्षार्थी सम्मिलित होंगे। परीक्षार्थियों की इतनी बड़ी संख्या को और इस बार कोराना महामारी के मद्देनजर सामाजिक दूरी के अनुपालन की आवश्यकताओं को देखते हुए राज्य में पहले निर्धारित होते रहे 1400 परीक्षा केंद्रों से लगभग दो गुने एग्जाम सेंटर्स इस बार बनाये जा सकते हैं। जैक अध्यक्ष ने जानकारी दी थी कि इस वर्ष स्कूलों के अतिरिक्त इंटर कॉलेजों और डिग्री कॉलेजों में भी परीक्षा केंद्र जरूरत पड़ने पर बनाये जा सकते हैं।