पटवारी सहित अन्य पदों की 1152 रिक्तियों के लिए आवेदन की आखिरी तारीख विस्तारित, अब इस दिन तक है मौका
उम्मीदवार अब 18 फरवरी 2021 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। ऐसे में जिन इच्छुक व पात्र उम्मीदवारों ने अब तक आवेदन नहीं किया है वे ऑफिशियल वेबसाइट sssb.punjab.gov.in पर जाकर जल्द अप्लाई कर दें।
सबोर्डिनेट सर्विस सेलेक्शन बोर्ड, पंजाब (SSSB Punjab) ने पटवारी, सिंचाई बुकिंग क्लर्क (पटवारी) व जिलदार के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन की आखिरी तारीख विस्तारित कर दी है। इस संबंध में ऑफिशियल वेबसाइट पर एक शार्ट नोटिस जारी किया गया है। नोटिस के अनुसार, उम्मीदवार अब 18 फरवरी, 2021 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। ऐसे में, जिन इच्छुक व पात्र उम्मीदवारों ने अब तक आवेदन नहीं किया है, वे sssb.punjab.gov.in पर जाकर जल्द अप्लाई कर दें। इससे पहले आवेदन करने की अंतिम तिथि 11 फरवरी निर्धारित थी।
अब ये हैं महत्वपूर्ण तिथियां
ऑनलाइन आवेदन करने की आखिरी तिथि : 18 फरवरी, 2021 (शाम 5 बजे तक)
आवेदन शुल्क जमा करने की आखिरी तिथि : 22 फरवरी, 2021
वैकेंसी डिटेल्स
पटवारी (रेवेन्यू) रेवेन्यू विभाग में: 1090 पद
पीडब्ल्यूआरएमडीसी में सिंचाई बुकिंग क्लर्क (पटवारी): 26 पद
जल संसाधन विभाग में जिलदार: 32 पद
पीडब्ल्यूआरएमडीसी में जिलदार: 4 पद
शैक्षिक योग्यता व पात्रता
पटवारी और सिंचाई बुकिंग क्लर्क (पटवारी) के पदों के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक उत्तीर्ण होना चाहिए। शैक्षिक योग्यता, आयु सीमा व संबंधित अन्य पात्रता सहित चयन प्रक्रिया की अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर डिटेल नोटिफिकेशन चेक कर सकते हैं।
इन स्टेप से करें ऑनलाइन आवेदन
ऑनलाइन आवेदन करने के लिए, उमीदवार आधिकारिक वेबसाइट, sssb.punjab.gov.in पर जाएं। इसके बाद, होमपेज पर ऑनलाइन एप्लीकेशन सेक्शन में विजिट करें। यहां पर उपलब्ध 14-01-2021 - Online Application of Advertisement No. 01/2021 for the post of Patwari, Ziladar, Irrigation Booking Clerks !!NEW!" लिंक पर क्लिक करें। अब एक नया पेज खुलेगा। यहां न्यू रजिस्ट्रेशन के लिए दिए गए लिंक पर क्लिक करें। अब पोस्ट सेलेक्ट कर एप्लीकेशन फॉर्म भरें और इसे सेव करें। इसके बाद आप एप्लीकेशन नंबर प्राप्त कर सकेंगे। अब पिछले पेज पर आएं और डाक्यूमेंट्स अपलोड करने के लिए उपलब्ध कराए गए लिंक पर क्लिक करें। अब अपना एप्लीकेशन नंबर और डेट ऑफ बर्थ दर्ज कर सबमिट करें। अब आप आगे की आवेदन प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं।