Schools Reopening News: तेलंगाना सरकार का बड़ा फैसला-एक जुलाई से खुलेंगे स्कूल, फीस पर नहीं चलेगी मनमानी

Schools Reopening News: तेलंगाना सरकार का ने बड़ा फैसला लिया है. लॉकडाउन खत्म होने के बाद भी जहां राज्य में एक जुलाई से ऑनलाईन मोड में ही स्कूलों में क्लासेज शुरू होंगे, वहीं फीस को लेकर अब स्कूलों की मनमानी नहीं चलेगी.

Schools Reopening News: तेलंगाना सरकार का बड़ा फैसला-एक जुलाई से खुलेंगे स्कूल, फीस पर नहीं चलेगी मनमानी

Schools Reopening News: तेलंगाना सरकार ने फीस को लेकर स्कूलों की मनमानी पर रोक लगाते हुए बड़ा फैसला सुनाया है. इस फैसले के मुताबिक राज्य बोर्ड, सीबीएसई, आईसीएसई और अन्य अंतरराष्ट्रीय बोर्डों से मान्यता प्राप्त सभी निजी गैर-मान्यता प्राप्त स्कूलों को शैक्षणिक वर्ष 2021-22 के दौरान किसी भी प्रकार की फीस नहीं बढ़ाने का निर्देश दिया गया है. स्कूल केवल मासिक आधार पर  ट्यूशन शुल्क ही ले सकते हैं. राज्य सरकार के इस आदेश के बाद अभिभावकों को बड़ी राहत मिलने की उम्मीद है.

ऑनलाइन मोड में ही खुलेंगे स्कूल, एक जुलाई से शुरू होंगे क्लास

वहीं, आज तेलंगाना सरकार ने बड़ा आदेश देते हुए कहा है कि 1 जुलाई से सभी स्कूल और शिक्षण संस्थाएं नहीं खोली जाएंगी. कोविड की स्थिति देखते हुए राज्य में विभिन्न डिजिटल/टीवी/टी-सैट प्लेटफॉर्म पर ऑनलाइन मोड में कक्षाएं शुरू होंगी. राज्य के सभी स्कूल, जूनियर कॉलेज, डिग्री कॉलेज, तकनीकी कॉलेज और अन्य सभी शैक्षणिक संस्थानों को खोलने का आदेश दिया गया है. दिए गए आदेश के मुताबिक स्कूलों में शिक्षण स्टाफ की उपस्थिति की कुल संख्या  50% तक ही सीमित होगी.

तेलंगाना में खत्म हो गया है लॉकडाउन

कोरोना के मामलों में कमी को देखते हुए तेलंगाना सरकार ने राज्य में रविवार से लॉकडाउन पूरी तरह खत्म कर दिया है. इसके साथ ही यहां नाइट कर्फ्यू भी खत्म कर दिया गया है. राज्य कैबिनेट ने इसका फैसला लिया है, जिसमें कहा गया है कि कोरोना संक्रमण की वजह से लागू लॉकडाउन को पूरी तरह से हटाया जाएगा. इस तरह से तेलंगाना देश का पहला ऐसा राज्य बन गया है जिसने पूरी तरह से लॉकडाउन को हटा दिया गया है.