Maharashtra News: कॉलेज में ऑनलाइन क्लास के दौरान अचानक चलने लगा पोर्न वीडियो, प्रोफेसर ने दर्ज कराई FIR

Maharashtra News: महाराष्ट्र के मुंबई स्थित एक कॉलेज में ऑनलाइन क्लास के दौरान अचानक चलने लगा था पोर्न वीडियो. इस मामले को लेकर कॉलेज के एक प्रोफेसर ने ऐसा करने वालों के खिलाफ FIR दर्ज कराई है.

Maharashtra News: कॉलेज में ऑनलाइन क्लास के दौरान अचानक चलने लगा पोर्न वीडियो, प्रोफेसर ने दर्ज कराई FIR

Maharashtra News: कोरोना के संक्रमण से बचाव को देखते हुए स्कूल और कॉलेजों में ऑनलाइन पढ़ाई शुरू की गई है, जिससे स्कूल-कॉलेज बंद रहने की वजह से छात्रों की पढ़ाई को जारी रखा जा सके. देश के विभिन्न स्कूल और कॉलेजों में  ऑनलाइन पढ़ाई का चलन काफी तेजी से बढ़ा है. छात्रों की पढ़ाई को लगातार जारी रखने के लिए स्कूल-कॉलेज के अध्यापक ऑनलाइन ही पाठ्यक्रम पूरा कराने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ना चाह रहे हैं तो वहीं बच्चे और अभिभावक भी ऑनलाइन पढ़ाई से संतुष्ट हैं. इस कोरोना काल में जहां ऑनलाइन पढ़ाई से शिक्षा व्यवस्था सुचारू रखने की जद्दोजहद चल रही है तो वहीं इस ऑनलाइन पढ़ाई के साइड इफेक्ट भी सामने आ रहे हैं. Also Read - Political News: 15 दिन में तीसरे बार शरद पवार से मिले प्रशांत किशोर, 1 दिन पहले ही मिले थे 8 पार्टियों के नेता

मुंबई के एक कॉलेज में ऑनलाइन क्लास के दौरान चलने लगा पॉर्न वीडियो Also Read - 70 साल के बुजुर्ग ने मानसिक रूप से विक्षिप्त 19 साल की लड़की का किया रेप, प्रग्नेंट होने पर कराया अबॉर्शन; भ्रूण को जलाया

महाराष्ट्र के मुंबई स्थित विले पार्ले कॉलेज में ऐसा ही एक मामला आया  है जहां ऑनलाइन क्लास के दौरान प्रोफेसर क्लास ले रहे थे और अचानक पॉर्न वीडियो चलने लगा. वैसे ये मामला पिछले हफ्ते का है, जहां कॉलेज की ऑनलाइन क्लास के दौरान शरारती तत्वों ने अश्लील वीडियो चलाया. अब कॉलेज के एक प्रोफेसर ने अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ आईपीसी और आईटी अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज कराई है और दोषियों को सजा देने की मांग की है. Also Read - Crime Patrol और 'सावधान इंडिया' शो में काम कर चुकी दो अभिनेत्रियों को लॉकडाउन में नहीं मिला काम तो...

प्रोफेसर की शिकायत पर जुहू पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आरोपियों की तलाश कर रही है. जुहू पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ अधिकरी ने बताया कि मामला चार दिन पहले का है. कॉलेज के एक प्रोफेसर ने इसकी शिकायत की थी, जिसके आधार पर अज्ञात शख्स के खिलाफ आईपीसी की धारा 292, 570 और आईटी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है. जुहू पुलिस के साथ साइबर सेल के अधिकारी भी संबंधित आरोपियों की तलाश कर रहे हैं.