नौ वर्षीय बच्ची के साथ दुष्कर्म व हत्या का मामला :  पुजारी समेत चारों आरोपी श्मशान घाट में ही मौजूद थे

अपराध शाखा ने मोबाइल सर्विलांस से किया खुलासा  पुलिस पीड़ित परिवार के बयान लेने घर पहुंची, नहीं मिला बयान   पुलिस को आज रिमांड पर मिल सकते हैं आरोपी 

नौ वर्षीय बच्ची के साथ दुष्कर्म व हत्या का मामला :  पुजारी समेत चारों आरोपी श्मशान घाट में ही मौजूद थे

विस्तार
दिल्ली कैंट के पुराने नांगल गांव में नौ वर्ष की बच्ची के साथ दुष्कर्म व हत्या मामले में नया खुलासा हुआ है। वारदात के समय पुजारी राधेश्याम समेत चारों आरोपी वारदात के समय श्मशान घाट में ही मौजूद थे। दिल्ली पुलिस की अपराध शाखा की मोबाइल सर्विलांस से ये खुलासा हुआ है। 


पुलिस ने आरोपियों के मोबाइल की जो लोकेशन निकाली है उससे पता लग रहा है कि चारों आरोपी सुबह से ही श्मशान घाट में मौजूद थे। ये भी पता लगा है कि आरोपी ज्यादातर श्मशान घाट में रहते थे। पुलिस ने चारों के मोबाइल को जब्त कर रखा है। पुलिस अब आरोपियों के मोबाइल के मालिकाना हक को साबित करने में जुट गई है। आरोपियों द्वारा नशा करने की बात भी सामने आ रही है। 


दूसरी तरफ दिल्ली पुलिस को अभी तक पीड़ित परिवार के बयान नहीं मिले हैं। दिल्ली पुलिस के सीनियर पुलिस अधिकारी रविवार को भी पीड़ित परिवार के बयान लेने उनके घर पहुंचे थे। पुलिस टीम रविवार देर शाम तक पीड़ित परिवार के घर पर मौजूद थी। मगर पीड़ित परिवार नहीं मिला। पुलिस टीम ने मकान मालिक के जरिए पीड़ित परिवार से बयान लेने के लिए आने को कहा था।

अपराध शाखा के एक वरिष्ठ अधिकारी का कहना है कि जब तक पीड़ित परिवार का बयान नहीं मिलेगा जब तक जांच को एक दिशा नहीं मिलेगी। इसके अलावा अपराध शाखा को नांगल गांव की व श्मशान घाट के सामने लगे सीसीटीवी कैमरों की करीब चार फुटेज मिल गई है। अपराध शाखा की टीम इन फुटेज का विश्लेषण कर रही है। 

अपराध शाखा के एक अधिकारी ने बताया कि इलाके में पीडब्ल्यूडी ने अपने भी सीसीटीवी कैमरे लगवा रखे हैं। ऐसें अपराध शाखा ने कैमरों की फुटेज लेने के लिए शनिवार को पीडब्ल्यूडी को पत्र लिखा है। श्मशान घाट के सामने स्थित सेना के एक भवन के बाहर भी सीसीटीवी कैमरे लगे हुए है। पुलिस ने सेना को भी पत्र लिखा है। 

पुलिस टीम ने फिर श्मशान का दौरा किया-
अपराध शाखा की टीम रविवार को भी वारदात वाली जगह श्मशान घाट पहुंची। अपराध शाखा की टीम यहां दिनभर रही और कई जगहों को मौका मुआयना किया है। पुलिस ने रविवार को कुछ गांव वालों के बयान दर्ज किए हैं। 

पुलिस को आज मिल सकते है आरोपी-
अपराध शाखा ने आरोपियों को पुलिस रिमांड पर लेने के लिए कोर्ट में अर्जी लगा रखी है। कोर्ट ने शुक्रवार को अर्जी पर सुनवाई सोमवार तक के लिए टाल दी थी। अब माना जा रहा है कि आरोपी सोमवार को अपराध शाखा को पुलिस रिमांड पर मिल सकते हैं। आरोपियों से पूछताछ के बाद ही कई बातें स्पष्ट हो पाएंगी।