पीकेएल: बुल्स और यू मुंबा पीकेएल के प्लेऑफ में

बेंगलुरु बुल्स और यू मुंबा ने प्रो कबड्डी लीग के प्लेऑफ में जगह बना ली है। सहरावत ने बुल्स की ओर सबसे ज्यादा 39 अंक बनाए। यह एक मैच में सबसे ज्यादा अंक बटोरने का रेकॉर्ड है।

पीकेएल: बुल्स और यू मुंबा पीकेएल के प्लेऑफ में

पंचकूला
मौजूदा चैंपियन बेंगलुरु बुल्स और यू मुंबा ने प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) में बुधवार को यहां आसान जीत के साथ प्लेऑफ में जगह बनाई। पवन सहरावत ने फिर से बुल्स की तरफ से शानदार प्रदर्शन किया जिससे बुल्स ने हरियाणा स्टीलर्स को 56-39 से हराया। सहरावत रेकॉर्ड 39 अंक बनाए। उन्होंने प्रदीप नारवाल के किसी एक मैच में 34 अंक बनाने के पिछले रेकॉर्ड को तोड़ा।

यू मुंबा ने पटना पाइरेट्स को 30-26 हराकर प्लेऑफ में अपनी जगह पक्की की। यू मुंबा के कप्तान सुल्तान फजल अत्राचली ने फिर डिफेंस में दमदार खेल दिखाकर कप्तान ने पटना के नारवाल के दमदार प्रदर्शन को बेअसर कर दिया। अत्राचली ने मैच के पहले ही मिनट में नारवाल के पकड़ लिया।

ज्यादातर मुकाबलों में आसानी से सुपर टेन करने वाले ‘डुबकी किंग’ नारवाल इस मुकाबले मे टीम को आठ अंक ही दिला सके। मध्यांतर तक यू मुंबा की टीम 17-13 से आगे थी। पटना ने दूसरे हाफ में मजबूत वापसी की और मैच के 33वें मिनट में टीम यू मुंबा से सिर्फ दो अंक (26-24) पीछे थी।

यू मुंबा ने इसके बाद कोई जोखिम नहीं लिया और मैच अपने नाम कर लिया। यू मुंबा के 20 मैच में 64 अंक है और टीम तालिका में चौथे स्थान पर है। पटना पाइरेट्स के इतने मैच में ही 41 अंक है और तीन बार की यह चैम्पियन टीम खिताबी दौड़ से बाहर हो चुकी है।