भीख मांगने वाली वृद्ध महिला का खजाना सामने आया, नोट गिनने में लगे कई लोग

नगरपालिका की टीम जब वृद्ध महिला को ओल्‍ड एज होम में ले जाने के लिए आई तो उसे यह राशि रकम उसकी झोपड़ी में छिपी हुई मिली है

भीख मांगने वाली वृद्ध महिला का खजाना सामने आया, नोट गिनने में लगे कई लोग

Jammu & Kashmir, Rajouri, Nowshera, Nowshera, Rajouri,  News: भीख मांगने वाली एक वृद्ध महिला ने काफी रुपए जुटा लिए और उसके घर में यह पैसे कचरे में लिफाफों में नोट मिले हैं. यह मामला जम्‍मू-कश्‍मीर के रजौरी का है, जहां भीख मांगने वाली एक वृद्ध महिला एक झोपड़ी में रहती है. स्‍थानीय प्रशासन की टीम ने जब महिला के यहां तलाशी ली तो इस वृद्ध महिला के यहां करीब 2,60,000 रुपए की नकदी मिली है. Also Read - Encounter In J&K: श्रीनगर में एनकाउंटर में अल-बद्र के 2 आतंकवादी ढेर

नगरपालिका के कर्मचारियों की टीम जब कल बुधवार को इस वृद्ध महिला को ओल्‍ड एज होम ( वृद्धाश्रम) में ले जाने के लिए आई तो उसे यह राशि रकम उसकी झोपड़ी में मिली है. Also Read - UP: नई नवेली दुल्हन ने पति और ससुर को नशीली पिलाई चाय पिलाई, जेवरात और कैश लेकर हुई फरार

Also Read - Jammu Kashmir: कठुआ जिले की कूलर और LED बनाने वाली फैक्ट्री में लगी भयंकर आग, लाखों की संपत्ति जल कर राख

वार्ड मेंबर ने बताया, ”वह यहां 30 साल से रहती थीं. कल राजौरी से टीम आकर उनको वृद्धाश्रम ले गई.

नगर पालिका की टीम ने जब महिला के घर में तलाश की कचरे में लिफाफों में नोट मिलने लगे. जम्मू-कश्मीर के राजौरी के नौशेरा सेक्‍टर में भीख मांगने वाली एक बूढ़ी महिला की झोपड़ी से करीब 2,60,000 रुपए मिले हैं.

वार्ड मेंबर ने बताया, भीख मांगने वाली एक वृद्ध महिला की झोपड़ी में यह पैसे कचरे में लिफाफों में नोट मिले हैं. वृद्ध महिला के यहां करीब 2,60,000 रुपए की नकदी मिली है.

नगरपालिका के कर्मचारियों की टीम कल बुधवार को इस वृद्ध महिला को ओल्‍ड एज होम ( वृद्धाश्रम) में ले गई. महिला राजौरी के नौशेरा सेक्‍टर में प‍िछले 30 साल से रहती थीं. कल राजौरी से टीम आकर उनको वृद्धाश्रम ले गई. वृद्ध महिला को राजौरी में स्‍थानीय प्रशासन की ओर से चलाए जा रहे वृद्धाश्रम में रखा गया है.