इजरायल जाने के लिए दिल्ली पहुंचे 200 लोग, लेकिन 40 लोग पाए गए कोरोना संक्रमित

दिल्ली पहुंचे ये लोग करोलबाग स्थित एक होटल में रूके थे. ये सभी लोग यहूदी समुदाय के थे जिनका कोरोन टेस्ट 28 मई को किया गया था, रिपोर्ट आने पर 40 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं.

इजरायल जाने के लिए दिल्ली पहुंचे 200 लोग, लेकिन 40 लोग पाए गए कोरोना संक्रमित

नई दिल्ली: देश व दुनिया में कोरोना महामारी फैली हुई है. ऐसे समय में सभी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट्स पर कोरोना टेस्टिंग तेजी से की जा रही है. इस बीच मणिपुर से इजराय जाने के लिए लगभग 200 लोग 30 अप्रैल को दिल्ली पहुंचे थे. लेकिन वे इजरायल जा पाते इससे पहले कई लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. बता दें कि दिल्ली पहुंचे ये लोग करोलबाग स्थित एक होटल में रूके थे. ये सभी लोग यहूदी समुदाय के थे जिनका कोरोन टेस्ट 28 मई को किया गया था, रिपोर्ट आने पर 40 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. Also Read - Coronavirus Cases In India: कोरोना का कहर हो रहा कम, 24 घंटे में 1.34 लाख से अधिक लोग संक्रमित, 2,887 लोगों की हुई मौत

बता दें कि इन 200 लोगों में केवल 3 लोग ही ऐसे हैं जिन्हें हिंदी भाषा आती है बाकी सभी मणिपुर की स्थानीय भाषा बोलते हैं. इसमें एक शख्स ने बताया के वे इससे पहले भी इजरायल में रह चुके हैं और वहीं की नागरिकता लेना चाहते हैं. उन्होंने बताया कि यहूदी समुदाय के होने के कारण उन्हें इजरायल की नागरिकता आसानी से मिल गई है. Also Read - कोरोना से ठीक होकर महिला जब अस्‍पताल से घर लौटी, तो पता चला क‍ि उसका तो अंतिम संस्कार हो चुका

जानकारी के मुताबिक कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद सभी को दिल्ली स्थित कोविड केयर सेंटर भेज दिया गया है. एक अधिकारी के मुताबिक करीब 40 लोगों का आक्सीजन लेवल चेक किया गया है. इन 40 लोगों में 2 बच्चे भी शामिल हैं. इन 2 बच्चों को लोकनायक अस्पताल में रेफर कर दिया गया है. बता दें कि ये सभी लोग नीनेई मेनाशे समुदाय से ताल्लुक रखते हैं. यह समुदाय यहूदी धर्म से संबंधित हैं. मणिपुर और मिजोरम में इस समुदाय की आबादी लगभग 10 हजार से अधिक है. Also Read - Bihar CoronaVirus: जरा पटना के डॉक्टरों की बात सुनिए-कोरोना तो बेचारा मासूम था, चीन ने बना दिया खतरनाक