रांची में गणतंत्र दिवस समारोह की तैयारी शुरू, तस्‍वीरों में देखें परेड की रिहर्सल

26 जनवरी काे गणतंत्र दिवस की परेड के लिए तैयारी जोरों पर है। समारोह के दौरान अलग-अलग विभागों की ओर से अलग-अलग विषयों पर झांकी पेश की जाएगी। इसको बनाने का कार्य भी शुरू हो गया है।

रांची में गणतंत्र दिवस समारोह की तैयारी शुरू, तस्‍वीरों में देखें परेड की रिहर्सल

रांची में गणतंत्र दिवस समारोह की तैयारियां प्रारंभ हो गई हैं। आगामी 26 जनवरी को मोरहाबादी मैदान में होने वाले समारोह के लिए सुरक्षाबल के जवानों की ओर से की जाने वाली परेड की रिहर्सल शुरू हो गई है। इसमें अलग-अलग सुरक्षा एजेंसियों के जवान शामिल हैं। समारोह के दौरान अलग-अलग विभागों की ओर से अलग-अलग विषयों पर झांकी पेश की जाएगी। इसको बनाने का कार्य भी शुरू हो गया है।

विभाग की ओर से झांकी के थीम को गोपनीय रखा गया है। बताया जा रहा है कि कुछ विभाग इस बार कोरोना महामारी से जंग और वैक्सीनेशन की प्रक्रिया को अपनी झांकी का हिस्सा बना रहे हैं। राजधानी रांची का मुख्य समारोह मोरहाबादी मैदान में ही आयोजित किया जाता है। इसमें सभी गणमान्य लोग हिस्सा लेते हैं। समारोह के लिए अलग-अलग विभागों को पहले ही रांची के उपायुक्त छवि रंजन की तरफ से जिम्मेदारियां दे दी गई हैं।