राहत: बिहार में खत्म होने वाला है कोरोना का कहर! सभी जिलों में मिले 50 से कम नए मरीज, 7 लाख से ज्यादा हुए रिकवर

राहत: बिहार में खत्म होने वाला है कोरोना का कहर! सभी जिलों में मिले 50 से कम नए मरीज, 7 लाख से ज्यादा हुए रिकवर

बिहार में लॉकडाउन लगाने के बाद से ही कोरोना के मामलों में कमी आ रही है। ताजा आंकड़े इस बात की ओर संकेत करते हैं कि राज्य में कोरोना वायरस की दूसरी लहर का कहर खत्म होने वाला है। राज्य में शुक्रवार को 566 नए संक्रमितों की पहचान हुई। पिछले 24 घंटे में राज्य में 1,10,119 सैंपल की जांच की गई। 

राज्य में कोरोना की संक्रमण दर 0.51 फीसदी हो गई है। एक दिन पूर्व राज्य में 551 नए कोरोना संक्रमित मिले थे और संक्रमण दर 0.51 फीसदी थी। राज्य में 1099 कोरोना संक्रमित मरीज इलाज के बाद स्वस्थ हो गए, जबकि 14 संक्रमितों की इलाज के दौरान मौत हो गई। 

राज्य में कोरोना संक्रमितों के स्वस्थ होने की दर 97.79 फीसदी हो गई, जबकि एक दिन पूर्व राज्य में स्वस्थ होने की दर 97.72 फीसदी थी। राज्य में कोरोना के अभी 6348 सक्रिय मरीज इलाजरत हैं। राज्य के सभी 38 जिलों में 50 से कम नए कोरोना संक्रमित मरीजों की पहचान की गई।

पटना में सर्वाधिक 45 नए कोरोना संक्रमित मिले। जबकि 19 जिलों में 11 से 50 के बीच नए कोरोना संक्रमित मिले। अररिया में 26, बेगूसराय में 20, दरभंगा में 26, पूर्वी चंपारण में 12, गोपालगंज में 42, कटिहार में 23, किशनगंज में 15, मधेपुरा में 17, मुंगेर में 25, मुजफ्फरपुर में 37, पूर्णियां में 33, सहरसा में 12, समस्तीपुर में 31, सीतामढ़ी में 12, सीवान में 11, सुपौल में 24, वैशाली में 18 नए कोरोना संक्रमितों की पहचान की गई।

राज्य के 19 जिलों में दस या उससे कम नए कोरोना संक्रमित मरीजों की पहचान की गई। अरवल में 3, औरंगाबाद में 5, बांका में 4, भागलपुर में 7, भोजपुर में 3, बक्सर में 1, गया में 8, जमुई में 3, जहानाबाद में 2, कैमूर में 5, खगड़िया में 4, लखीसराय में 10, मधुबनी में 6, नालंदा में 9, नवादा में 8, रोहतास में 6, शेखपुरा में 6, शिवहर में 8, पश्चिमी चंपारण में 5 नए कोरोना संक्रमितों की पहचान की गई।

अबतक 7 लाख 481 संक्रमित हुए स्वस्थ
राज्य में अबतक 7 नाख 481 कोरोना संक्रमित इलाज के बाद स्वस्थ हो चुके हैं, जबकि अबतक 7,16,296 कोरोना संक्रमितों की पहचान की जा चुकी है। राज्य में अबतक 9466 कोरोना संक्रमितों की मौत हो चुकी है।

कोरोना अपडेट
नए संक्रमित मिले - 566
स्वस्थ हो गए - 1099
मृत हुए - 14
स्वस्थ होने की दर - 97.79 फीसदी
संक्रमण दर - 0.51 फीसदी