आज से फिर खुलेगा लक्ष्मी नगर बाजार, कोविड नियमों के पालन का सख्त निर्देश
व्यापारियों के साथ बैठक के बाद प्रशासन ने लिया निर्णय कोरोना संक्रमण फैलने की आशंका के मद्देनजर किया गया था बंद
विस्तार
पूर्वी दिल्ली का लक्ष्मीनगर बाजार शनिवार से खरीदारी के लिए खुल सकेगा। जिलाधिकारी ने व्यापारियों के साथ बैठक कर बाजार खोलने के लिए मंजूरी दे दी है। कोरोना नियमों के तहत व्यापारियों को बाजार खोलने का आदेश दिया गया है। इससे पहले पूर्वी जिलाधिकारी ने पांच जुलाई तक बाजार को बंद रखने का आदेश जारी किया था।
लक्ष्मी नगर के व्यापारियों ने कोरोना नियमों का पालन पूरी तरह से कराने के लिए बाजार के रास्ते में बैरिकेड लगाने की मांग की है, जिससे बाजार में सीमित संख्या में ही ग्राहक प्रवेश कर सकें। विकास मार्ग मार्केट वेलफेयर एसोसिएशन के प्रधान राज गर्ग के मुताबिक, शुक्रवार को जिलाधिकारी के साथ व्यापारियों की बैठक हुई। इसमें आप नेता और सीटीआई अध्यक्ष बृजेश गोयल ने भी हिस्सा लिया।
व्यापारियों ने अधिकारियों को सुझाव भी दिए हैं, जिससे बाजार में अधिक भीड़ न हो और कोरोना संक्रमण न फैले। साथ ही व्यापारियों ने कहा कि जिस भीड़ को आधार मानते हुए बाजार को बंद किया गया था वह रात नौ बजे की थी। उस समय तक बाजार की सभी दुकानें बंद थी।
व्यापारियों ने आश्वस्त किया है कि संभावित तीसरी लहर को देखते हुए बाजार में कोरोना नियमों का सख्ती से पालन कराएंगे। साथ ही कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए विभाग के साथ तालमेल बनाकर रखेंगे।
पिछले मंगलवार को प्रशासन ने लक्ष्मी नगर बाजार को पांच जुलाई रात 10 बजे तक बंद करने का आदेश जारी किया था। इसका कारण बाजार में कोविड नियमों की अवहेलना बताया गया था। इसे लेकर विरोध भी शुरू हुआ था और आसपास के बाजार बंद होने के बाद सभी व्यापारी जिलाधिकारी से बाजारों को खोलने की मांग कर रहे थे।
पूर्वी दिल्ली का यह प्रमुख बाजार
लक्ष्मी नगर बाजार पूर्वी दिल्ली के प्रमुख बाजारों में से एक बाजार माना जाता है। यहां अमूमन सभी सीजन में ग्राहकों की भीड़ देखने को मिलती है। इस बाजार में फैशन से लेकर घरेलू सामान तक किफायती दामों में मिल जाता है। यही वजह है कि लक्ष्मी नगर के आसपास रहने वाले लोग भी खरीदारी के लिए इस बाजार का रुख करते हैं। गत दिनों प्रशासन के आदेश के चलते बाजार को बंद होने की वजह से काफी नुकसान उठाना पड़ा था। यही वजह थी कि व्यापारी लगातार बाजार को खोलने की मांग कर रहे थे।