पुडुचेरी: जानें क्या खुलेगा और क्या नहीं? लॉकडाउन आज रात 10 बजे से 4 दिन के लिए लागू रहेगा!
पुडुचेरी में इससे पहले रात्रि कर्फ्यू लागू था, कोरोना संक्रमण के प्रकोप से केंद्र शासित प्रदेश पुडुचेरी भी अछूता नहीं है। लेकिन लगातार बढ़ रहे कोरोना संक्रमण के मामलों को देखते हुए मंगलवार को उपराज्यपाल तमिलिसाई साउंडराजन ने यहां चार दिनों के संपूर्ण लॉकडाउन के आदेश दे दिए।
पुडुचेरी: जानें क्या खुलेगा और क्या नहीं? लॉकडाउन आज रात 10 बजे से 4 दिन के लिए लागू रहेगा!
पुडुचेरी में इससे पहले रात्रि कर्फ्यू लागू था, कोरोना संक्रमण के प्रकोप से केंद्र शासित प्रदेश पुडुचेरी भी अछूता नहीं है। लेकिन लगातार बढ़ रहे कोरोना संक्रमण के मामलों को देखते हुए मंगलवार को उपराज्यपाल तमिलिसाई साउंडराजन ने यहां चार दिनों के संपूर्ण लॉकडाउन के आदेश दे दिए।
पुडुचेरी में शुक्रवार (23 अप्रैल) की रात 10 बजे से सोमवार (26 अप्रैल) की सुबह पांच बजे तक लॉकडाउन लागू रहेगा।
लॉकडाउन के नियम:-
- आवश्यक सेवाओं को छोड़कर सभी दुकानों और व्यापारिक प्रतिष्ठानों को दोपहर दो बजे तक ही व्यापार करने की अनुमति होगी।
- होटल और रेस्तरां को दो बजे के बाद पार्सल में खाने की सामग्री बेचने की अनुमति होगी।
- होम डिलीवरी की सेवाएं रात 10 बजे तक ही खुली रह सकती हैं।
- विवाह में केवल 100 की संख्या में ही लोग शामिल हो सकते हैं, जबकि अंत्येष्टि में 50 लोग ही उपस्थित रह सकते हैं
- कोई भी धार्मिक जुलूस या त्यौहार पूजा के स्थानों पर नहीं होगा जबकि सुरक्षा प्रोटोकॉल के पालन के साथ प्रार्थना की अनुमति होगी।
कोरोना के 987 नए मामले दर्ज
स्वास्थ्य और परिवार कल्याण सेवा के निदेशक एस मोहन कुमार ने बताया कि पुडुचेरी में बृहस्पतिवार को कोविड-19 के 987 नए मामले दर्ज किए गए। इसके साथ ही यहां कोरोना के कुल मामले बढ़कर 50 हजार 580 हो गए। इसी दिन केंद्र शासित प्रदेश में कुल सक्रिय मामले 5 हजार 923 रहे, जिसमें 4,016 मरीज होम आइसोलेशन में रहे।
726 लोगों ने गंवाई जान
वहीं, इस घातक बीमारी से 726 लोगों की मौत हो गई। इससे मृत्यु दर और रिकवरी रेट क्रमशः 1.44 प्रतिशत और 86.85 प्रतिशत रही। निदेशक ने कहा कि पिछले 24 घंटे के दौरान 464 लोग इस संक्रामक बीमारी से ठीक भी हो चुके हैं, जिन्हें विभिन्न अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई। उन्होंने कहा कि अब तक 30 हजार 657 हेल्थ केयर वर्कर और 18 हजार 174 फ्रंटलाइन वर्कर्स को कोरोना के टीकों की खुराक दी जा चुकी है।