पानी की किल्लत: दिल्ली में गुरुवार को इन इलाकों में नहीं आएगा पेयजल, टैंकर मंगवाने के लिए मिलाएं ये नंबर
दिल्ली जल बोर्ड के अनुसार शास्त्री पार्क मेन गुरुवार को बंद रहेगी। इस दिन सुबह 11 बजे से शाम तीन बजे तक ब्रह्मपुरी, जगजीत नगर, करतार नगर, जयप्रकाश नगर, घोंडा, गामरी गांव और गामरी एक्सटेंशन, चौहान बांगर, जाफराबाद, मौजपुर, वेलकम, सीलमपुर, उस्मानपुर, शास्त्री पार्क आदि इलाकों में पेयजल आपूर्ति प्रभावित रहेगी।
विस्तार
पूर्वी दिल्ली के कई इलाकों में गुरुवार को पेयजल आपूर्ति नहीं आएगी। दिल्ली जल बोर्ड सोनिया विहार जल शोधक संयंत्र के सामने नानकसर गुरुद्वारा के पास रैनीवेल नंबर दो वजीराबाद रोड पर नव निर्मित फिलिंग पॉइंट्स को पानी उपलब्ध कराने के लिए 1200 मिमी व्यास शास्त्री पार्क राइजिंग मेन में 50 मिमी व्यास को जोड़ेगा।
दिल्ली जल बोर्ड के अनुसार शास्त्री पार्क मेन गुरुवार को बंद रहेगी। इस दिन सुबह 11 बजे से शाम तीन बजे तक ब्रह्मपुरी, जगजीत नगर, करतार नगर, जयप्रकाश नगर, घोंडा, गामरी गांव और गामरी एक्सटेंशन, चौहान बांगर, जाफराबाद, मौजपुर, वेलकम, सीलमपुर, उस्मानपुर, शास्त्री पार्क आदि इलाकों में पेयजल आपूर्ति प्रभावित रहेगी। इन इलाकों के निवासी पानी की कमी होने पर यमुना विहार 22812683, 22817228, 22812050, लोनी रोड 22814651, 22816023 और टोल फ्री नंबर 1916 पर फोन करके टैंकर मंगा सकते है।