बिहार के सभी जिलों में सौ के पार पहुंचे पेट्रोल के दाम, जानें आपके जिले में क्या है कीमत
राज्य के सभी जिलों में पेट्रोल की कीमत सौ रुपये प्रतिलीटर से अधिक हो गई है। रविवार को पेट्रोल की कीमत में 33 पैसों की वृद्धि के बाद एकमात्र बचे जिला बेगूसराय में पेट्रोल सौ रुपये पार कर 100.24 रुपये प्रतिलीटर पर पहुंच गया। शनिवार तक यहां पेट्रोल 99.91 रुपये प्रतिलीटर था। हालांकि बिहार में प्रतिलीटर पेट्रोल की सबसे कम कीमत बेगूसराय में ही है।
पंद्रह दिनों में सौ का आंकड़ा हुआ पार
महज 15 दिनों में राज्य के सभी जिलों में पेट्रोल की कीमत सौ रुपये प्रतिलीटर तक पहुंचा है। सबसे पहले 12 जून को किशनगंज और जमुई जिले में पेट्रोल सौ रुपये हुआ था। इसके बाद 14 जून को मुंगेर, भागलपुर, बेतिया, अररिया और भभुआ में पेट्रोल की कीमत ने शतक लगाया। 26 जून को पटना में पेट्रोल सौ रुपये प्रतिलीटर की दर से बिकने लगी। बेगूसराय एकमात्र जिला बचा था जहां पेट्रोल की कीमत सौ रुपये से कम थी, लेकिन 27 जून को यहां भी पेट्रोल ने सौ रुपये प्रतिलीटर का आंकड़ा छू लिया।
सबसे महंगा पेट्रोल
किशनगंज - 102.46
जमुई - 102.30
मुंगेर - 102.21
अररिया - 102.19
पश्चिमी चंपारण - 102.12
पटना - 100.47