विदेश मंत्रालय की टीम में मीनाक्षी लेखी और डॉ राजकुमार रंजन सिंह का जयशंकर ने किया स्वागत
विदेश मंत्री एस जयशंकर ने बुधवार को विदेश मंत्रालय (MEA) की टीम में मीनाक्षी लेखी और डॉ राजकुमार रंजन सिंह का स्वागत किया। जयशंकर ने ट्विटर पर कहा कि उन्हें विश्वास है कि हम साथ मिलकर विदेशों में भारत के हितों को प्रभावी ढंग से बढ़ावा देंगे।
विदेश मंत्री एस जयशंकर ने बुधवार को विदेश मंत्रालय (MEA) की टीम में मीनाक्षी लेखी और डॉ राजकुमार रंजन सिंह का स्वागत किया। जयशंकर ने ट्विटर पर कहा कि उन्हें विश्वास है कि हम साथ मिलकर विदेशों में भारत के हितों को प्रभावी ढंग से बढ़ावा देंगे। उन्होंने ट्वीट करके कहा, 'मीनाक्षी लेखी और डॉ राजकुमार रंजन सिंह का विदेश मंत्रालय की टीम में स्वागत करते हुए खुशी हो रही है। विश्वास है कि हम लोग विदेशों में भारत के हित को प्रभावी ढंग से बढ़ावा देंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा किए गए मंत्रिपरिषद के विस्तार में मीनाक्षी लेखी और डॉ राजकुमार रंजन सिंह ने बुधवार को केंद्रीय मंत्रियों के रूप में शपथ ली।
मीनाक्षी लेखी के विदेश राज्य मंत्री बनते ही विदेश मंत्रालय को एक महिला मंत्री मिल गया। वह जूनियर मिनिस्टर ऑफ कल्चर भी हैं। डॉ राजकुमार रंजन सिंह को शिक्षा मंत्रालय में राज्य मंत्री के अलावा विदेश मंत्रालय में राज्य मंत्री भी नियुक्त किया गया है। मई 2019 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दूसरे कार्यकाल के लिए सत्ता में लौटने के बाद पहले केंद्रीय मंत्रिमंडल के फेरबदल और विस्तार में 43 नेताओं ने शपथ ली।
बता दें कि 54 वर्षीय मिनाक्षी लेखी प्रतिष्ठित नई दिल्ली सीट से सांसद हैं। वह महिलाओं और पर्यावरण से लेकर कानून और विकास से संबंधित कई मुद्दों पर संघर्षों में आगे रही हैं। एक सांसद के रूप में, लेखी, महिला आरक्षण विधेयक और कार्यस्थल पर महिलाओं का यौन उत्पीड़न (रोकथाम, निषेध और निवारण) विधेयक सहित महत्वपूर्ण विधेयकों की मसौदा समितियों का हिस्सा रही है। उन्होंने विभिन्न संसदीय पैनल में भी काम किया है, जिसमें विदेश मामलों की स्थायी समिति, विशेषाधिकार समिति और सामान्य प्रयोजन समिति शामिल हैं।
राजकुमार रंजन सिंह मणिपुर के एक शाही परिवार से ताल्लुक रखते हैं और उन्होंने अपने राज्य में विभिन्न जनजातियों के बीच एकता के लिए काम किया है। वह आरके रंजन नाम से लोकप्रिय हैं। 2019 में हुए 17 वें लोकसभा चुनावों में, वह भाजपा के टिकट पर आंतरिक मणिपुर संसदीय क्षेत्र से संसद चुने गए थे। उन्हें विज्ञान और प्रौद्योगिकी के लिए स्थायी समिति, डोनर के लिए सलाहकार समिति और संसदीय नियम समिति सहित कई संसदीय समितियों का सदस्य नियुक्त किया गया है।