Anupam Shyam Biography: 'ठाकुर सज्जन सिंह' बनकर खुश थे अनुपम श्याम, कही थी यह बात

'मन की आवाज प्रतिज्ञा' (Mann Ki Awaaz Pratigya) में ठाकुर सज्जन सिंह (Thakur Sajjan Singh) का किरदार निभाने वाले अनुपम श्याम (Anupam Shyam) 3 दशकों से ऐक्टिंग में सक्रिय थे और ढेरों फिल्मों में विलन के रोल किए, पर सज्जन सिंह उनके दिल के सबसे करीब था।

Anupam Shyam Biography: 'ठाकुर सज्जन सिंह' बनकर खुश थे अनुपम श्याम, कही थी यह बात

बॉलिवुड और टीवी के सीनियर ऐक्टर अनुपम श्याम (Anupam Shyam) का 8 अगस्त को निधन हो गया। उनके शरीर के कई अंगों ने काम करना बंद कर दिया था। अनुपम श्याम (Anupam Shyam death) के निधन से पूरी फिल्म और टीवी इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ गई है। अनुपम श्याम ने साल 1996 में फिल्म 'सरदार बेगम' से हिंदी सिनेमा की दुनिया में कदम रखे थे। 3 दशक लंबे करियर में अनुपम श्याम ने ढेरों हिंदी फिल्में कीं। इनमें से ज्यादातर वह विलन के रोल में ही नजर आए। लेकिन जो मुकाम और स्टारडम अनुपम श्याम को 'ठाकुर सज्जन सिंह' (

Thakur Sajjan Singh) बनकर मिला, वह किसी और किरदार से नहीं मिला।

'मन की आवाज प्रतिज्ञा' (Mann Ki Awaaz Pratigya) में निभाए इस किरदार से अनुपम श्याम को इस कदर पॉप्युलैरिटी मिली कि उनके असली नाम से ज्यादा स्क्रीन वाला नाम हिट हो गया।। उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ के रहने वाले अनुपम श्याम ने लखनऊ के भारतेंदु अकेडमी ऑफ ड्रामा आर्ट्स से ऐक्टिंग की बारीकियां सीखी थीं और फिर शोबिज इंडस्ट्री में कदम रखे।

पढ़ें: 'प्रतिज्ञा' फेम ऐक्टर अनुपम श्याम के निधन से दुखी फैंस, कहा- आप सदा हमारे दिल में रहोगे

अनुपम श्याम ने साल 1995 में दूरदर्शन के टीवी शो 'अमरावती की कथाएं' से ऐक्टिंग में की दुनिया में एंट्री की थी। इस शो में वह छोटे रोल में नजर आए थे। इसके बाद उन्होंने 1996 में फिल्म 'सरदारी बेगम' के जरिए हिंदी फिल्मों में कदम रखे। अनुपम श्याम को फिल्में मिल रही थीं और रोल भी दमदार थे, बावजूद इसके अपनी एक अलग पहचान बनाने और मुकाम हासिल करने में उन्हें सालों लग गए। ऐक्टिंग की दुनिया में उनका सफर बेहद मुश्किलों भरा रहा। पर अनुपम श्याम ने हार नहीं मानी और अपनी ऐक्टिंग के दम पर एक अलग छाप छोड़ने में कामयाब रहे।



अनुपम श्याम ने 'लज्जा', 'दुश्मन', 'दस्तक', 'नायक: द रियल हीरो', 'शक्ति: द पावर', 'पाप', 'रक्त चरित्र', 'परजानिया' और 'स्लमडॉग मिलयनेयर' जैसी कई यादगार फिल्मों में दमदार रोल निभाए। फिल्मों के अलावा वह कई टीवी शोज में दिखें, जिनमें से 'मन की आवाज प्रतिज्ञा' में निभाए सज्जन सिंह ठाकुर के रोल के लिए उन्हें हमेशा याद किया जाएगा। इस रोल ने अनुपम श्याम को घर-घर मशहूर कर दिया था। खुद अनुपम श्याम भी इस रोल से बेहद खुश थे और इसे अपना फेवरिट किरदार बताते थे। हमारे सहयोगी ईटाइम्स को दिए इंटरव्यू में 'मन की आवाज प्रतिज्ञा 2' के प्रड्यूसर राजन शाही ने बताया कि अनुपम श्याम 'मन की आवाज प्रतिज्ञा 2' को लेकर बहुत एक्साइटेड थे। वह बहुत खुश थे कि एक बार फिर उन्हें अपना फेवरिट किरदार निभाने का मिल रहा है।