Coronavirus cases In India: 1 दिन में कोरोना से 464 लोगों की हुई मौत, 44 हजार से अधिक लोग हुए संक्रमित
नए आंकड़ों के मुताबिक बीते 24 घंटे में 44,643 लोग कोरोना संक्रमित हुए हैं और 464 लोगों की कोरोना संक्रमण से मौत हो गई है. इसी दौरान 41,096 लोगों को इलाज कर ठीक किया जा चुका है.
Coronavirus cases In India: देश में कोरोना संक्रमण के मामलों में कभी गिरावट तो कभी उछाल देखने को मिल रही है. बीते दिनों कोरोना संक्रमण के मामलों में कमी देखने को मिली थी लेकिन आज फिर कोरोना संक्रमण के मामलों में बढ़ोत्तरी दर्ज की गई है. मृतकों की संख्या में भी गिरावट और उछाल देखने को मिल रही है. इस बीच केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा बीते 24 घंटे में सामने आए कोरोना संक्रमण के आंकड़े को जारी कर दिया गया है.
नए आंकड़ों के मुताबिक बीते 24 घंटे में 44,643 लोग कोरोना संक्रमित हुए हैं और 464 लोगों की कोरोना संक्रमण से मौत हो गई है. इसी दौरान 41,096 लोगों को इलाज कर ठीक किया जा चुका है. अबतक 3,10,15,844 लोगों को इलाज कर ठीक किया जा चुका है. वहीं वर्तमान में कोरोना के कुल 4,14,159 एक्टिव मामले हैं और अबतक कोरोना संक्रमण से 4,26,290 लोगों की मौत हो चुकी है
बता दें कि केरल से प्रतिदिन बीते सप्ताह से 20 हजार से अधिक कोरोना संक्रमण के नए मामले देखने को मिल रहे हैं. वहीं केरल, हिमाचल प्रदेश सहित 8 जिलों में कोरोना का R-Value 1 प्रतिशत से ज्यादा है.