Coronavirus India Live: मुंबई में देर रात पहुंचा वैक्सीन का स्टॉक, 12 बजे के बाद शुरू होगा टीकाकरण
खास बातें
देश में कोरोना वायरस की दूसरी लहर ने कोहराम मचा रखा है। कई दिनों से प्रतिदिन साढ़े तीन लाख से अधिक कोरोना केस मिल रहे हैं। लगातार कोरोना मरीजों और कोविड से होने वाली मौतों में बढ़ोतरी ने दहशत पैदा कर दी है। महमारी के कहर से स्वास्थ्य व्यवस्था पूरी तरह लड़खड़ा गई है। अस्पताल ऑक्सीजन, दवाओं और चिकित्सा उपकरणों की कमी का सामना कर रहे हैं। संकट के समय में करीब 20 देश भारत की मदद को आगे आए हैं। देश में पिछले 24 घंटे में 3.80 लाख से ज्यादा नए कोरोना मरीज मिले हैं और 3647 लोगों की जान चली गई। कोरोना वायरस से जुड़ी देश दुनिया की सभी अपडेट यहां पढ़ें..
लाइव अपडेट
विज्ञापन
09:12 AM, 29-APR-2021
रूस से मदद लेकर दिल्ली पहुंचे दो विमान
कोरोना के चलते भारत में पैदा हुए संकट के बीच दुनिया के तमाम देशों ने मदद के लिए हाथ बढ़ाया है। भारत में लगातार बढ़ते कोरोना के प्रकोप के बीच मित्र देश रूस ने मदद भेजी है। रूस से दो विमान ऑक्सीजन कंसंट्रेटर, वेंटिलेटर और दवाइयों समेत चिकित्सा सहायता लेकर नई दिल्ली पहुंचे। भारत में रूस के राजदूत निकोले कुदाशेव ने इसकी जानकारी दी। उन्होंने कहा कि कोरोना संकट से लड़ने के लिए रूस ने भारत की मदद करने का निर्णय लिया है।
09:08 AM, 29-APR-2021
महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई मंगलवार देर रात कोविड वैक्सीन कोविशील्ड का स्टॉक पहुंचा है। बीएमसी ने बताया कि मंगलवार देर रात वैक्सीन का स्टॉक मिला है। इसे बुधवार यानी आज सुबह सरकारी और एमसीजीएम अस्पतालों/केंद्रों तक पहुंचा जाएगा। इसलिए सभी सरकारी और एमसीजीएम कोविड वैक्सीनेशन सेंटर पर आज 12 बजे के बाद टीकाकरण किया जाएगा।
08:55 AM, 29-APR-2021
मिजोरम: 139 नए कोरोना मरीज मिले, अब तक 13 की मौत
मिजोरम में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 139 नए मामले सामने आए। इस साथ ही पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या अब 5,880 हो गई, जिसमें से 1075 का इलाज चल रहा है। 4,792 स्वस्थ हो गए हैं और अब तक 13 लोगों की जान जा चुकी है।
08:47 AM, 29-APR-2021
कोरोना: 24 घंटे में मिले 3.80 लाख नए मरीज
देश में कोरोना संक्रमण के मामले प्रतिदिन अपने पुराने रिकॉर्ड ध्वस्त कर रहे हैं। प्रतिदिन कोरोना के नए मरीजों और कोविड से होने वाली मौतों की संख्या में बढ़ोतरी जारी है। देश में पिछले 24 घंटे में रिकॉर्ड 3.80 लाख से ज्यादा नए कोरोना मरीज मिले हैं और 3,647 से ज्यादा लोगों की संक्रमण से जान चली गई। इसके साथ ही देश में मृतकों का आंकड़ा दो लाख के पार पहुंच गया है। वहीं सक्रिय मामलों की संख्या 30 लाख के पार पहुंच गई है।
08:41 AM, 29-APR-2021
बंगाल: पूर्व टीएमसी विधायक गौरी शंकर दत्त का निधन
पश्चिम बंगाल में आज यानी बुधवार को आठवें और आखिरी चरण के लिए मतदान जारी है। वहीं राज्य में कोरोना संक्रमण ने विकराल रूप धारण कर लिया है। बंगाल के नदिया जिले की तेहट्टा सीट से तृणमूल कांग्रेस छोड़कर भाजपा में शामिल हो चुके पूर्व विधायक गौरीशंकर दत्त का कोरोना संक्रमण से निधन हो गया। 70 वर्षीय गौरी शंकर टिकट नहीं मिलने पर मार्च में भाजपा में शामिल हो गए थे। बता दें कि बंगाल में अब तक किसी पूर्व विधायक और उम्मीदवार की यह पांचवीं मौत है।
08:13 AM, 29-APR-2021
Coronavirus India Live: मुंबई में देर रात पहुंचा वैक्सीन का स्टॉक, 12 बजे के बाद शुरू होगा टीकाकरण
देश में कोरोना वायरस की दूसरी लहर ने कोहराम मचा रखा है। कई दिनों से प्रतिदिन साढ़े तीन लाख से अधिक कोरोना केस मिल रहे हैं। लगातार कोरोना मरीजों और कोविड से होने वाली मौतों में बढ़ोतरी ने दहशत पैदा कर दी है। महमारी के कहर से स्वास्थ्य व्यवस्था पूरी तरह लड़खड़ा गई है। अस्पताल ऑक्सीजन, दवाओं और चिकित्सा उपकरणों की कमी का सामना कर रहे हैं। संकट के समय में करीब 20 देश भारत की मदद को आगे आए हैं। देश में पिछले 24 घंटे में 3.80 लाख से ज्यादा नए कोरोना मरीज मिले हैं और 3647 लोगों की जान चली गई।