Dance Deewane: माधुरी दीक्षित से मिलकर नम हुए मीराबाई चानू के नैन, इस वीकेंड पर देखिए ‘सलाम इंडिया’ अमर उजाला ब्यूरो, मुंबई
टोक्यो ओलंपिक में रजय पदक जीतने वाली खिलाड़ी मीराबाई चानू के लिए उनका इस बार मुंबई दौरा वाकई उनके सपनों को सच कर देने से आगे का साबित हो गया। मीराबाई ने ओलिंपिक में तो देश के लिए पदक जीत कर अपने सपने को पूरा किया लेकिन यहां मुंबई में उनके उस सपने को पूरा किया अभिनेत्री माधुरी दीक्षित ने जिसके पूरा होने की उन्होंने कभी कल्पनी भी नहीं की थी। कम लोग ही जानते हैं कि मीराबाई चानू बचपन से ही नाचने की बहुत शौकीन रही हैं और डांस रियलिटी शो ‘डांस दीवाने’ के मंच पर जब उन्हें माधुरी दीक्षित से मिलने का साक्षात मौका मिला तो उनकी आंखें भर आईं।
अगली स्लाइड देखें
75वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर टेलीविजन के तकरीबन सभी रियलिटी शोज में जश्न को लेकर कुछ न कुछ रंग जरूर भरे जा रहे हैं। कलर्स चैनल के शो ‘डांस दीवाने’ ने भी इस बार का सप्ताहांत ‘सलाम इंडिया’ के नाम से मनाने की तैयारी कर रखी है।
शनिवार और रविवार को प्रसारित होने वाले एपिसोड्स की शूटिंग के दौरान इसके सेट पर सिर्फ मीराबाई चानू ही नहीं बल्कि क्रिकेट के दिग्गज सितारे कपिल देव और मोहिंदर अमरनाथ भी दिखाई दिए। इनके अलावा सेट पर ओलिंपिक में तलवारबाजी में देश की नुमाइंगदगी करने लाली भवानी देवी और पहलवान प्रिया मलिक भी खूब मस्ती करते नजर आए।
शूटिंग के दौरान इन खिलाड़ियों ने शो के प्रतिभागियों के साथ खूब बातें की और सबसे दिलचस्प लम्हा उस समय आया जब पपाई अंतरा और तरूण ने अपनी पूरी की पूरी प्रस्तुति ही मीराबाई चानू के जिंदगी के सबसे अहम लम्हों को एक गाने की शक्ल में पिरो दी। और, जब बारी गुंजन की आई जो उन्होंने तो हमेशा की तरह एक बार फिर सबको हैरत में डाल ही दिया। उनके इसरार पर मीराबाई, प्रिया मलिक और भवानी देवी तीनों ने मंच पर आकर ठुमके तक लगाए। लेकिन, इस दौरान सबसे मजेदार वाकया रहा मीराबाई की फेवरिट डिश पिज्जा के सेट पर मंगाए जाने का।
रियलिटी शो ‘डांस दीवाने’ की शूटिंग में हिस्सा लेने के बाद मीराबाई ने कहा, ‘मुझे बहुत अच्छा लगा इस शो में आकर। मैंने पहले कभी नहीं सोचा था कि मैं इस शो पर कभी आ पाऊंगी और माधुरी मैम से मिल पाऊंगी। मैं उनकी बहुत बड़ी फैन हूं। मुझे भी डांस करना पहुच पसंद है। इसके अलावा शो बनाने वालों ने शूटिंग के दौरान पिज्जा मंगाकर भी मुझे अच्छा सरप्राइज दिया। ये मेरी पसंदीदा डिश रही है। शो के सभी प्रतिभागियों से मैं यही कहना चाहूंगी कि अपना सर्वोत्तम देते रहिए और कभी हार मत मानिए। हमारी जीत हमारी कड़ी मेहनत से ही आती है।’