Dubai की इस 'ब्लैक डायमंड' Ice Cream की कीमत है इतनी ज्‍यादा, एक Scoop की कीमत में खरीद सकते हैं आईफोन

क्‍या आपने कभी सोचा है कि गोल्‍ड (Gold) से सजी आइसक्रीम (Ice Cream) का टेस्‍ट कैसा लगता होगा? यदि नहीं सोचा है तो अब सोच लीजिए क्‍योंकि मार्केट में गोल्‍ड से सजी आइसक्रीम उपलब्‍ध है. हालांकि यह इतनी महंगी है कि इसके एक स्‍कूप (Single Scoop) की कीमत में 10 ग्राम से ज्‍यादा खालिस सोना या आईफोन खरीदा जा सकता है. जानिए इस आइसक्रीम में ऐसा और क्‍या-क्‍या है जो इसे इतना कीमती बनाता है.

Dubai की इस 'ब्लैक डायमंड' Ice Cream की कीमत है इतनी ज्‍यादा, एक Scoop की कीमत में खरीद सकते हैं आईफोन

60 हजार रुपये की है एक स्‍कूप आइसक्रीम

One scoop ice cream worth 60 thousand rupees

गोल्‍ड को स्रिपंकल करके सर्व की जाने वाली इस आइसक्रीम के एक स्‍कूप की कीमत 60 हजार रुपये है. यह आइसक्रीम दुबई (Dubai) के स्‍कूपी कैफे (Scoopi Cafe) ने लॉन्‍च की है, जो कि दुनिया की सबसे महंगी आइसक्रीम है. 

  
2/5

आइसक्रीम का नाम है 'ब्लैक डायमंड'

Gold Sprinkled ice cream name is Black Diamond

एक्‍ट्रेस और ट्रैवल व्लॉगर शेनाज ट्रेजरी ने हाल ही में दुबई यात्रा के दौरान दुनिया की इस सबसे महंगी आइसक्रीम का स्‍वाद चखा. साथ ही इंस्‍टाग्राम पर इस 'ब्लैक डायमंड' आइसक्रीम को खाते हुए उन्‍होंने अपना वीडियो शेयर किया. इसके कैप्‍शन में उन्‍होंने लिखा, 'ऐसा क्या है जिसे पैसे से नहीं खरीदा जा सकता? एक आइसक्रीम के लिए 60,000 रुपये ! दुबई में सोना खा रही हूं. यह दुनिया की सबसे महंगी आइसक्रीम है. इस टेस्‍टी आइसक्रीम को खाना बेहद दिलचस्प रहा. और हां, उन्होंने यह मुझे फ्री में दी थी.'

  
3/5

इतना कुछ है इस आइसक्रीम में

Gold ice cream has edible gold and Iranian saffron and black truffle

स्‍कूपी कैफे द्वारा लॉन्‍च की गई इस 'ब्लैक डायमंड' आइसक्रीम में वेनिला आइसक्रीम के ऊपर ईरानी केसर और काले ट्रफल के साथ 23 कैरेट एडिबल गोल्‍ड को स्प्रिंकल किया गया है. 

  
4/5

आइसक्रीम का कप भी है बेहद शानदार

Gold ice cream served in Versace bowl

इतनी कीमती आइसक्रीम को सर्व करने का अंदाज भी शाही है. इस आइसक्रीम को बेहद खूबसूरत ब्‍लैक और गोल्‍डन कलर के कप में सर्व किया जाता है. 

  
5/5

अक्‍सर महंगे फूड आइटम्‍स करता है पेश

Scoopi Cafe launched expensive food items

दुबई का यह स्कूपी कैफे अक्सर इस तरह के विचित्र और भव्य व्यंजन पेश करता रहता है. हाल ही में, इसने 23 कैरेट एडिबल गोल्‍ड से सजी कॉफी की फोटो शेयर की थी.