Haunted Railway Stations: ये हैं दुनिया के सबसे खतरनाक भूतिया स्टेशन, जिनकी कहानी आपको हैरान कर देगी

Most Haunted Railway Stations of World: भूत-प्रेत या आत्माएं वाकई में है या नहीं, इस बारे में कहना बहुत मुश्किल है. कुछ लोग इन बातों पर गहरा यकीन रखते हैं तो कुछ इसे अंधविश्वास बताते हुए इन्हें मानने से इनकार करते हैं. हालांकि कुछ चीजें या घटनाएं ऐसी हैं जिनका कोई वैज्ञानिक आधार नहीं है. दरअसल हम सभी ने भूतिया बंगले, सड़क, हवेली, जंगल के बारे में तो जरुर सुना है, लेकिन आज आपको दुनिया के कुछ ऐसे रेलवे स्टेशनों के बारे में बताएंगे जिन्हें हॉन्टेड करार दिया गया है.

Haunted Railway Stations: ये हैं दुनिया के सबसे खतरनाक भूतिया स्टेशन, जिनकी कहानी आपको हैरान कर देगी

ब्रिटेन में दुनिया के 10 भूतिया रेल स्टेशन

World's Haunted Railway Stations

जरा सोचिए, आप रेलवे प्लेटफॉर्म पर खड़े होकर अपनी ट्रेन का इंतजार कर रहे हैं. अचानक आपको ऐसा लगता है जैसे कोई आपके पीछे खड़ा है, लेकिन जब आप मुड़कर देखते हैं तो कोई दिखाई नहीं देता. या फिर वहां किसी अनदेखी-सी चीज का अनुभव होता रहता है. higgypop.com में प्रकाशित रिपोर्ट के मुताबिक दुनिया में ऐसे कई रेलवे स्टेशन हैं जो भूतिया स्टेशन  (Haunted Station) समझे जाते हैं. इनमें से 10 ब्रिटेन में है जिन्हें प्रेतबाधित माना जाता है. 

(नोट- ये लेख और इसमें प्रकाशित जानकारी सामान्य ज्ञान और उन देशों में प्रकाशित मीडिया रिपोर्ट्स के आधार पर तैयार की गई है. ज़ी न्यूज़ इन सेंटर्स में भूत-प्रेत या किसी आत्मा के होने की पुष्टि नहीं करता है.)

  
2/11

एडिसकोम्बे रेलवे स्टेशन, ब्रिटेन

Addiscombe Railway Station, UK

ब्रिटेन (Britain) के एडिसकोम्बे रेलवे स्टेशन (Addiscombe Railway Station) की गिनती भी देश के भूतिया स्टेशनों में होती है. सन 1906 को बिना किसी इमारत के लकड़ी से बने 2 काउंटर और एक प्लेटफार्म के साथ इसकी शुरुआत हुई थी. लोगों का कहना है यहां ट्रेन ड्राइवर का भूत दिखता था. अक्सर लोगों को यहां भूत की धुंधली परछाईं दिखती थी. जब इस स्टेशन को तोड़ा गया तब भी ये परछाई दिखाई दी थी. ये रेलवे स्टेशन 2001 में गिरा दिया गया था.

 

  
3/11

बिशन स्टेशन, सिंगापुर

Bishan MRT Station, Singapore

सिंगापुर का ये स्टेशन सबसे ज्यादा फेमस है. इस स्टेशन को कब्रिस्तान पर बनाया गया था. इस स्टेशन का उद्घाटन 1987 में किया गया. 1990 की बात है, एक दिन ट्रेन से उतरी एक महिला को ये अहसास हुआ कि उसे किसी के हाथों ने घेर लिया है. वहीं, यहां काम करने वाले एक कर्मचारी को भी पटरी पर ताबूत चलता दिखाई दिया था.

  
4/11

काओबाओ रोड सबवे स्टेशन, चाइना

Caobao Road Subway Station, China

ये शायद दुनिया का सबसे भूतिया स्टेशन है. शंघाई सबवे स्टेशन की लाइन 1 पर काओबाओ रोड सबवे स्टेशन बना है. यहां कभी ट्रेन खराब हो जाती है तो कभी रात में भूत का साया भी दिखता है. यहां कुछ लोगों की धक्का लगने से मौत भी हुई है.

  
5/11

बेगुनकोडोर, भारत

Begunkodor Train Station, India

बेगुनकोडोर, कोलकाता से 161 किलोमीटर दूर एक गांव है. यहां के स्टेशन पर रेलवे वर्कर ने किसी को देखा और दूसरे दिन उसकी मौत हो गई. यहां रहने वाले लोगों का कहना है कि सफेद साड़ी पहनी एक महिला कभी पटरियों पर, तो कभी प्लेटफॉर्म पर दौड़ती है.
 

  
6/11

मैक्वेरी फील्ड्स ट्रेन स्टेशन, ऑस्ट्रेलिया

Macquarie Fields Train Station, Australia

मैक्वेरी फील्ड्स रेलवे स्टेशन ऑस्ट्रेलिया में सिडनी के दक्षिण-पश्चिम, न्यू साउथ वेल्स में स्थित है. ऐसा कहा जाता है कि यहां देर रात को एक जवान लड़की का भूत घूमता नजर आता है. कुछ लोगों ने इसके चिल्लाने की आवाज भी सुनी है. वो खून से लथपथ रहती है और जोर-जोर से नाचती है.