Indian Railway: हाउसफुल चलने लगी ट्रेनें , बिहार से चलनेवाली इन 31 ट्रेनों में नो रूम

बिहार से दिल्ली अहमदाबाद बेंगलुरु समेत कई शहरों को जाने वाली ट्रेनें फुल हो गई हैं। कोविड की दूसरी लहर में कमी होते ही फैक्ट्री मालिक ट्रेनों के आरक्षित टिकट भेजकर श्रमिकों को वापस बुला रहे। राजधानी का किराया प्रीमियम होने के बावजूद सीट के लिए मारामारी ।

Indian Railway: हाउसफुल चलने लगी ट्रेनें , बिहार से चलनेवाली इन 31 ट्रेनों में नो रूम

कोरोना संक्रमण की रफ्तार कम होते ही प्रवासी श्रमिक रोजगार की तलाश में फिर दूसरे राज्यों के शहरों की ओर रुख करने लगे हैं। बड़ी संख्‍या में श्रमिकों के अपने काम पर लौटने की वजह से लंबी दूरी की ट्रेनों में जगह के लिए मारामारी शुरू हो गई है। बिहार से खुलनेवाली अधिकांश ट्रेनों में इस वक्‍त हाउसफुल की स्थिति है। इसके ठीक विपरीत बिहार लौटने वाली ट्रेनें पूरी तरह खाली आ रही हैं। आप भी टिकट बुकिंग कराना चाहते हैं तो पहले बिहार से खुलनेवाली इन 31 ट्रेनों में बुकिंग की स्थिति देख लें।

फैक्‍ट्री मालिक भेज रहे राजधानी का टिकट

फैक्ट्री मालिक प्रवासी मजदूरों को वापस बुलाने के लिए उन्हें ट्रेनों का आरक्षित श्रेणी का टिकट भी भेजने लगे हैं। वे साधारण ट्रेनों की ही नहीं राजधानी एक्‍सप्रेस का टिकट भी भेज रहे हैं। यही वजह है कि राजधानी का किराया प्रीमियम होने के बावजूद सीट के लिए मारामारी है। पटना ही नहीं हाजीपुर अथवा गया की ओर से नई दिल्ली, हैदराबाद, पुणे, मुंबई, बेंगलुरु समेत कई शहरों तक जाने वाली ट्रेनों में यात्रियों की भीड़ उमडऩे लगी है। पटना से नई दिल्ली जाने वाली संपूर्ण क्रांति, श्रमजीवी एक्सप्रेस ही नहीं, मगध एक्सप्रेस जैसी ट्रेनों की अधिकांश बर्थ फुल रहने लगी हैं। वहीं, पटना से मुंबई या पुणे जाने वाली ट्रेनों में भी भीड़ है। लंबी दूरी की तमाम ट्रेनें अगले सप्ताह तक हाउसफुल हैं। तत्काल टिकटों की भी मारामारी है।

ट्रेन संख्या -कहां से कहां तक-बर्थ की स्थिति

-03251 -पीपीटीए यशवंतपुर-       हाउसफुल

-03255-पीपीटीए चंडीगढ़-हाउसफुल

-02355-पटना जम्मू अर्चना-       हाउसफुल

-02521- बरौनी एर्नाकुलम-हाउसफुल

-02577- दरभंगा मैसूर-   हाउसफुल

-02395-राजेन्द्र अजमेर-  हाउसफुल

-03259-पटना सीएसटीएम-हाउसफुल

-02742- पटना वास्को-डि-गामा -हाउसफुल

-01034-दरभंगा पुणे-               हाउसफुल

-08420- जयनगर पुरी-    हाउसफुल

-08450- पटना पुरी-हाउसफुल

-02914- सहरसा बांद्रा-हाउसफुल

-09272- पटना बांद्रा-हाउसफुल

-09314-पटना इंदौर-हाउसफुल

-05001- मुज.देहरादून-हाउसफुल    -05531-सहरसा अमृतसर-हाउसफुल

-05211-दरभंगा अमृतसर-हाउसफुल

-02397- गया नई दिल्ली-हाउसफुल

-03288- राजेन्द्र नगर दुर्ग-हाउसफुल

-02871-मगध एक्सप्रेस-हाउसफुल

-09062-बरौनी बांद्रा-हाउसफुल

-09468-दानापुर अहमदाबाद-हाउसफुल

-01496- दानापुर पुणे-हाउसफुल

-02393- संपूर्ण क्रांति-रिग्रेट

-02391- श्रमजीवी एक्स-हाउसफुल

-02309- राजधानी एक्स-हाउसफुल

-01332-दानापुर पुणे- हाउसफुल

-01334- दरभंगा पुणे-हाउसफुल

-02565-दरभंगा नई दिल्ली-हाउसफुल

-05267-रक्सौल एलटीटी-रिग्रेट

-05563-जयनगर उधना-रिग्रेट

-02142-पाटलिपुत्र एलटीटी-हाउसफुल