Bihar Unlock 3: खत्म हुआ इंतजार, कल से करिए पटना के पार्कों की सैर व जू के जानवरों का दीदार
कोरोना के थमते मामलों को देखते हुए राज्य सरकार ने अनलॉक थ्री में और राहत दी है। इस क्रम में 23 जून से पार्क और चिड़ियाघर को खोलने की अनुमति दी गई है। सीमित समय के लिए इन्हें खोला जा सकेगा।
कोरोना संक्रमण (Corona Infection) को लेकर लंबे समय से बंद चल रहे पार्क और चिड़ियाघर अनलॉक थ्री में बुधवार यानी 23 जून से आम दर्शकों के लिए खोल दिए जाएंगे। हालांकि यह सीमित समय के लिए होगा। सुबह छह बजे से लेकर दोपहर 12 बजे (6 AM to 12 PM) तक लोग पार्क और चिड़ियाघर की सैर कर सकेंगे। सैर के दौरान लोगों को कोरोना गाइडलाइन (Corona Guidelines) का पालन करना जरूरी होगा।
बिना मास्क नहीं करने दिया जाएगा प्रवेश
पार्क या चिड़ियाघर में प्रवेश के दौरान एहतियातों का पालन करना होगा। मास्क अनिवार्य रूप से पहनकर रहना होगा। साथ ही प्रवेश से पहले गेट पर थर्मल स्क्रीनिंग की जाएगी। हैंड सैनिटाइजेशन किया जाएगा। पार्क में किसी भी एक जगह पर भीड़ लगाने की अनुमति नहीं होगी। सैर के दौरान शारिरिक दूरी का पालन करना जरूरी होगा।
नए झूले से बच्चों का होगा स्वागत
लाकडाउन की अवधि में बंद पड़े राजधानी के कई पार्कों में बच्चों के लिए नए झूले लगाए गए है। कंकड़बाग के प्रोफेसर पार्क, एचआइजी पार्क, रामसुंदर पार्क में नए झूले लगाए गए है। अब जब कल से पार्क खुल रहे हैं तो बच्चों के लिए ये झूले किसी तोहफे से कम नहीं होंगे।
(नवीन सिन्हा पार्क।)
लोगों के स्वागत के लिए तैयार है पार्क
लाकडाउन के दौरान भले ही राजधानी के पार्क लोगों के लिए बन्द कर दिए गए थे। लेकिन बन्द के दौरान भी पार्कों के रख रखाव पर विशेष ध्यान दिया जा रहा था। ऐसे में पार्क की खूबसूरती बरकरार है। लोगों के स्वागत के लिए पार्क तैयार है। बंद रहने के दौरान पार्कों में विभिन्न तरह के फूलों के पौधे लगाए गए है। जो पार्क की शोभा में चार चांद लगा रहे हैं। मालूम हो कि अनलॉक थ्री में सरकार ने सीमित समय के लिए पार्क और चिड़ियाघर खोलने की अनुमति दी है। इस खबर से करीब दो महीने से घरों में बंद बच्चों और उनके अभिभावकों को भी बड़ी राहत मिली है। लोग सुबह से लेकर दोपहर तक इन जगहों पर जा सकेंगे।