IPPB: इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक में अब घर बैठे ऑनलाइन खोलें खाता, मिलते हैं ढेरों लाभ
India Post Payment Bank Koderma News कोडरमा जिले में 30 डाकिया को 31 जुलाई के पहले विभाग मोबाइल उपल्ब्ध कराएगा। कोडरमा के डाक निरीक्षक संजय संगम के अनुसार आइपीपीबी में घर बैठे ऑनलाइन खाता खोलने की योजना लागू हो चुकी है।
इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक (आइपीपीबी) का खाता खोलने के लिए अब डाकघर जाने की जरूरत नहीं है। अब घर बैठे ही ऑनलाइन खाता खोल सकते हैं। इस बैंक से डाकघर के बचत खाता को भी लिंक किया जा सकता है। डाक विभाग के अधिकारियों के अनुसार इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक का खाता खोलने के लिए विभाग का एप IPPB Mobile है। गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर इस एप पर खाता खोल सकते हैं। एप पर ही खाता नंबर सहित सारी सूचनाएं आपके मोबाइल पर आ जाएंगी। मोबाइल बैंकिंग के तहत आप जमा-निकासी भी घर पर बैठे ही कर सकते हैं।
IPPB से आप पोस्ट ऑफिस की रेकरिंग डिपॉजिट खाता और पीपीएफ खाता में पैसा जमा कर सकते हैं। इसके लिए डाकघर जाने की जरूरत नहीं है। इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक की तरह डाकघर की विभिन्न योजनाओं के लिए ऑनलाइन खाता खोलने की सुविधा भी जल्द मिलने की उम्मीद है। इस योजना पर भी काम चल रहा है। कोडरमा के डाक निरीक्षक संजय संगम के अनुसार आइपीपीबी में घर बैठे ऑनलाइन खाता खोलने की योजना लागू हो चुकी है।
मोबाइल बैंकिंग के तहत डाकघर के खाताधारक घर बैठे ही जमा-निकासी कर सकते हैं। जमा-निकासी के लिए जिले में 80 डाकियों में पहले फेज में 30 डाकियों को 31 जुलाई तक मोबाइल उपल्ब्ध करा दिया जायगा। डाकिया मोबाइल के जरिए रजिस्ट्री और ऑनलाइन आनेवाले सामान के लिए ग्राहक से ओटीपी की प्रक्रिया को भी पूरी कर सकेंगे। इस व्यवस्था को सुचारू रूप से चलाने की दिशा में कारगर पहल की जा रही है।
ऐसे करें रजिस्टर
एप डाउनलोड करने के बाद अकाउंट नंबर, कस्टमर आइडी, डेट ऑफ बर्थ और रजिस्टर मोबाइल नंबर के द्वारा एप पर खाता खोलें। यहां आपको मोबाइल पर आए ओटीपी के द्वारा इसे वैरिफाइ करना होगा। IPPB मोबाइल बैंकिंग सर्विस से आप खाते में बैलेंस की जानकारी, खाता का विवरण, अन्य बैंकों में पैसे ट्रांसफर, पानी का बिल, बिजली का बिल और सुविधा प्राप्त कर सकते हैं। आप यहां मोबाइल का रिचार्ज और टीवी का रिचार्ज भी कर सकते हैं।