Kulgam Encounter Update: रातभर चली मुठभेड़ में एक आतंकवादी ढेर

जम्मू-कश्मीर के कुलगाम जिले में कल गुरुवार को दोपहर बाद आतंकवादियों ने सीमा सुरक्षा बल के काफिले पर गोलीबारी की थी, जिससे शुरू हुई मुठभेड़ रातभर चली एक आतंकवादी मारा गया है

Kulgam Encounter Update: रातभर चली मुठभेड़ में एक आतंकवादी ढेर

Kulgam Encounter Update,  श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) के कुलगाम जिले में सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के काफिले (BSF convoy ) पर आतंकवादियों के गोलीबारी करने पर शुरू हुई मुठभेड़ (Kulgam Encounter Update) रातभर चली और इसमें एक आतंकवादी मारा गया, ऑपरेशन अब खत्म हो गया है. स्वतंत्रता दिवस से पहले एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया है. राष्ट्रीय राजमार्ग जल्द ही यातायात के लिए खुलेगा. पुलिस के सीनियर अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी. मुठभेड़ के दौरान दो सुरक्षाकर्मी और दो आम नागरिक भी घायल हो गए हैं

कश्मीर के पुलिस महानिरीक्षक (आईजीपी) विजय कुमार ने बताया, ऑपरेशन अब खत्म हो गया है. स्वतंत्रता दिवस से पहले एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया है. राष्ट्रीय राजमार्ग जल्द ही यातायात के लिए खुलेगा. 

कुलगाम मुठभेड़ पर IGP कश्मीर विजय कुमार ने कहा, ”15 अगस्त को देखते हुए पुलिस, सुरक्षाबल अलर्ट थे. BSF आ रही थी, तभी 2 आतंकवादियों ने एक बड़ी बिल्डिंग से अंधाधुंध फायरिंग किया. हमारी तरफ कोई घायल नहीं हुआ. सुरक्षाबलों ने बिल्डिंग को घेर लिया. मुठभेड़ शुरू हुई और रात में आतंकवादी मारा गया.

पुलिस के एक प्रवक्ता ने बताया, ”दोपहर करीब तीन बजे, आतंकवादियों ने कुलगाम जिले में काजीगुंड क्षेत्र के मालपोरा में जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर बीएसएफ के काफिले पर गोलीबारी की. पुलिस और सुरक्षा बलों की रोड ओपनिंग पार्टी (आरओपी) ने भी जवाबी गोलीबारी की.”

प्रवक्ता ने बताया कि पुलिस और सेना के दल तत्काल घटनास्थल पर पहुंचे और इलाके की घेराबंदी की गई. उन्होंने बताया, ”बल ने आतंकवादियों को वहां से भागने का कोई मौका नहीं दिया. जिसके बाद आतंकवादी नजदीक की बड़ी इमारत में छिप गए. वहां से उन्होंने पुलिस और सुरक्षा बलों के संयुक्त दल पर अंधाधुंध गोलीबारी की, बलों ने भी जवाबी कार्रवाई की, जिसके बाद मुठभेड़ शुरू हो गई.

प्रवक्ता ने बताया कि एक सीआरपीएफ कर्मी, एक सैन्य कर्मी और दो आम नागरिक आतंकवादियों की गोलीबारी में घायल हो गए. सभी घायलों को उपचार के लिए नजदीक के अस्पताल ले जाया गया.