Petrol Price Today: आज फिर हुआ तेल की कीमतों में इजाफा, चेक करें अपने शहर का रेट

Petrol Diesel Price Today 10th July: के चार बड़े महानगरों में आज पेट्रोल 39 पैसे तक और डीजल 32 पैसे तक महंगा हुआ। इससे पहले शुक्रवार को कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया गया था। इंडियन ऑयल कॉपोर्रेशन के अनुसार, दिल्ली में पेट्रोल का मूल्य 35 पैसे बढ़कर आज 100.81 रुपये और डीजल की कीमत 26 पैसे बढ़कर 89.88 रुपये प्रति लीटर के रिकॉर्ड स्तर पर पहुँच गई।

Petrol Price Today: आज फिर हुआ तेल की कीमतों में इजाफा, चेक करें अपने शहर का रेट

पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ने का मौजूदा क्रम 04 मई को शुरू हुआ था। दिल्ली में मई और जून में पेट्रोल 8.41 रुपये और डीजल 8.45 रुपये महँगा हुआ था। जुलाई में अब तक पेट्रोल की कीमत 2.10 रुपये और डीजल की कीमत 72 पैसे प्रति लीटर बढ़ चुकी है। मुंबई में पेट्रोल 34 पैसे महँगा होकर 106.59 रुपये और डीजल 28 पैसे महँगा होकर 97.46 रुपये प्रति लीटर का हो गया। चेन्नई में पेट्रोल की कीमत 30 पैसे और डीजल की कीमत 24 पैसे बढ़ी। एक लीटर पेट्रोल वहाँ 101.67 रुपये का और डीजल 94.39 रुपये का मिला। कोलकाता में पेट्रोल 39 पैसे महँगा होकर 101.01 रुपये और डीजल 32 पैसे महँगा होकर 92.97 रुपये प्रति लीटर का बिका।

शहर का नाम पेट्रोल रुपये/लीटर डीजल रुपये/लीटर
दिल्ली 100.91 89.88
मुंबई 106.93 97.46
चेन्नई 101.67 94.39
कोलकाता 101.01 92.97
भोपाल 109.34 98.67
रांची 95.96 94.84
बेंगलुरु 104.29 95.26
पटना 103.18 95.46
चंडीगढ़ 97.04 89.51
लखनऊ 98.01 90.27
श्रीगंगानगर 112.24 103.15
अनूपपुर 111.82 101.06
रीवा 111.46 100.72
इंदौर 109.32 98.76
परभणी 109.24 98.19
जयपुर 107.74 99.02
आगरा 97.71 89.96
पुणे 106.50 95.55

स्रोत: IOC

हर सुबह होती तय होती हैं कीमतें

दरअसल विदेशी मुद्रा दरों के साथ अंतरराष्ट्रीय बाजार में क्रूड की कीमत के आधार पर रोज पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बदलाव होता है। ऑयल मार्केटिंग कंपनियां कीमतों की समीक्षा के बाद रोज़ाना पेट्रोल और डीजल के रेट तय करती हैं। इंडियन ऑयल , भारत पेट्रोलियम और हिंदुस्तान पेट्रोलियम रोज़ाना सुबह 6 बजे पेट्रोल और डीजल की दरों में संशोधन कर जारी करती हैं।