Shamli Panchayat Chunav 2021 -शामली में नौ बजे तक 11 फीसदी तक हुआ मतदान, महिलाओं में दिखा उत्साह
जनपद में 518 मतदान केंद्रों के 1336 बूथों पर मतदान शुरू हो गया है। मतदान के दौरान शांति व सुरक्षा बनाए रखने के लिए सीआरपीएफ, पीएसी के अलावा भारी पुलिस बल तैनात की गई है। एसपी ने मतदान में लगे पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों को शरारती तत्वों से सख्ती से पेश आने के आदेश दिए है।
जनपद में 518 मतदान केंद्रों के 1336 बूथों पर मतदान शुरू हो गया है। मतदान के दौरान शांति व सुरक्षा बनाए रखने के लिए सीआरपीएफ, पीएसी के अलावा भारी पुलिस बल तैनात की गई है। एसपी ने मतदान में लगे पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों को शरारती तत्वों से सख्ती से पेश आने के आदेश दिए है। उधर, रविवार देर शाम पुलिस टीमों ने मतदान केंद्रों पर पहुंच कर व्यवस्था संभाल ली थी। सुरक्षा व व्यवस्था के मद्देनजर जिले को 12 जोन व 99 सेक्टरों में बांटा गया है। पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों ने पंचायत चुनाव शांति पूर्वक संपन्न कराने के लिए बड़ी तैयारियां की है। कहीं पर भी कोई शरारत व गड़बड़ी न हो, बूथ कैप्चरिंग जैसी कोई घटना न हो पाए, इसके लिए पुलिस अधिकारियों ने विशेष योजना बनाई है।
नौ बजे तक 11 फीसद मतदान
सुबह नौ बजे तक जिले में 11 फीसद मतदान रहा। जिले के पांच ब्लाक क्षेत्रों के सात लाख 54 हजार 656 मतदाता सात हजार 498 प्रत्याशियों को मतदान कर रहे है। कोविड गाइडलाइन के साथ मास्क लगाकार मतदाता केंद्रों पर पहुंच रहे। विभिन्न केंद्रों पर शारीरिक दूरी के लिए गोले बनाए गए है सुबह में जिले के 518 मतदान केंद्रों व 1336 मतदान स्थलों पर वोटिंग सात बजे से शुरू हो चुका हैं। बजुर्ग व युवा मतदाताओं के साथ ही महिलाएं भी वोट डालने में दिलचस्पी दिखा रही हैं।
महिलाओं में दिखा उत्साह
जनपद के गांव दखौड़ी स्थित मतदान केंद्र जूनियर हाईस्कूल में काफी संख्या में महिलाओं की लंबी लाइन वोट डालने के लिए रही। इसके साथ ही गांव ताजपुर सिंभालका, भनेड़ा, ढिंढाली समेत विभिन्न गांवों में मतदान समय से शुरू हो गया। जिलाधिकारी जसजीत कौर व एसपी सुकीर्ति माधव भी मतदान केंद्रों का जायजा लेते रहे। गौरतलब है कि जिले में बीडीसी, ग्राम पंचायत सदस्य पद के लिए चुनाव लड़ रहे 1561 प्रत्याशियों के समक्ष कोई उम्मीदवार न होने के कारण निर्विरोध निर्वाचन तय माना जा रहा हैं। आज जिले में 230 ग्राम प्रधान, 3126 ग्राम पंचायत सदस्य, 464 क्षेत्र पंचायत सदस्य व 19 जिला पंचायत सदस्य पद के लिए चुनाव हो रहा हैं। जिले में आज 40 हजार 434 युवा भी पहली बार अपने मत का प्रयोग कर रहे हैं।
4500 पुलिसकर्मी कर रहे सुरक्षा
अपर पुलिस अधीक्षक ओपी सिंह ने बताया कि जिले को 12 जोन व 99 सेक्टरों में बांटा है। एक अपर पुलिस अधीक्षक, चार सीओ, दस थाना प्रभारी व सीआरपीएफ की एक कंपनी जनपद में अतिरिक्त तौर पर पहुंची है। 150 गाड़ियों में पुलिस पार्टी जिले में भ्रमण करेगी। जिले में 178 मतदान केंद्रों को अति संवेदनशील माना हैं। उन पर सुरक्षा के लिए सीआरपीएफ तैनात है। साथ ही पूरे जिले में 4500 पुलिसकर्मी सुरक्षा के लिए तैनात है।
पुलिस अधीक्षक सुकीर्ति माधव कहा- मतदान शांतिपूर्ण संपन्न कराने के लिए पुलिस हर संभव प्रयास करेगी। सुरक्षा के लिए जिले में सीआरपीएफ व भारी पुलिस बल तैनात किया है। शरारतियों पर सख्त कार्रवाई होगी। रासुका की कार्रवाई भी की जा सकती है। पुलिस अधिकारियों को रविवार रात से ही अलर्ट रहने के आदेश दिए है।