Tokyo 2020: 'झारखंड की बेटी' दीपिका कुमारी ने मचाया धमाल, क्वार्टर फाइनल में बनाई जगह
झारखंड की बेटी दीपिका कुमारी (Deepika Kumari) ने 'खेलो के महाकुंभ' टोक्यो ओलंपिक (Tokyo Olympics) में धमाल मचा दिया है. भारत की अग्रणी महिला तीरंदाज दीपिका कुमारी ने व्यक्तिगत स्पर्धा के क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली है.
Ranchi: झारखंड की बेटी दीपिका कुमारी (Deepika Kumari) ने 'खेलो के महाकुंभ' टोक्यो ओलंपिक (Tokyo Olympics) में धमाल मचा दिया है. भारत की अग्रणी महिला तीरंदाज दीपिका कुमारी ने व्यक्तिगत स्पर्धा के क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली है. उन्होने युमेनोशीमा फाइनल फील्ड में आयोजित 1/8 एलिमिनेशन राउंड के मुकाबले में आरओसी की केनिया पेरोवा (Ksenia Perov) को 6-5 से हराया.
दीपिका ने पहला सेट 28-25 से जीत कर 2-0 की बढ़त हासिल कर ली थी, लेकिन पेरोवा ने दूसरा सेट 27-26 से अपने नाम कर स्कोर 2-2 कर दिया था. इसके बाद दीपिका ने दूसरा सेट 28-27 से जीत 4-2 की लीड ले ली, लेकिन पेरोवा ने अगले सेट में उन्हें बराबरी पर रोकते हुए स्कोर 5-3 कर दिया. पेरोवा ने पांचवां सेट 28-25 से जीत स्कोर 5-5 कर दिया. इसके बाद शूट ऑफ प्वाइंट का आयोजन हुआ, जिसमें दीपिका ने 7 के मुकाबले 10 का स्कोर हासिल कर मैच 6-5 से अपने नाम कर लिया.
क्वार्टर फाइनल में दीपिका का सामना दक्षिण कोरिया सैन एन से होगा. यह मुकाबला शुक्रवार को ही खेला जाएगा. ऐसे में सभी फैंस की निगाह एक बार फिर से दीपिका कुमारी पर टिक गए है. वो ये मैच जीतकर सेमीफाइनल में अपनी जगह बना सकती है.