अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर एनसीईआरटी ऑनलाइन योग क्विज की शुरुआत 

छठी कक्षा से बारहवीं कक्षा तक के बच्चों केसाथ शिक्षक भी ले सकते हैं हिस्सा 21 जून से 20 जुलाई तक चलेगी ऑनलाइन प्रतियोगिता

अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर एनसीईआरटी ऑनलाइन योग क्विज की शुरुआत 

विस्तार
अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद(एनसीईआरटी) एक ऑनलाइन योग क्विज प्रतियोगिता शुरु करने जा रहा है। एक माह तक चलने वाली इस प्रतियोगिता में छठी से बारहवीं कक्षाओं तक के बच्चों समेत शिक्षक हिस्सा ले सकते हैं। 


इस प्रतियोगिता का उद्देश्य योग संबंधी पद्धतियों के संबंध में जागरूकता उत्पन्न करना और बच्चों को प्रेरित करना, योग पर अतिरिक्त सामग्री एकत्र करना, विभिन्न आसनों के लाभों के बारे में और विभिन्न शारीरिक तथा मानसिक रोगों के उपचार में जरुरी उपाय केबारे में समझ विकसित करना है। सीबीएसई ने स्कूलों को इस संबंध में जानकारी भेजकर बच्चों को इसमें हिस्सा लेने के लिए प्रोत्साहित करने को कहा है। यह प्रतियोगिता 21 जून से शुरु होकर 20 जुलाई आधी रात तक चलेगी।


दीक्षा प्लेटफॉर्म के माध्यम से इसमें हिस्सा लिया जा सकता है। इस योग प्रश्नोत्तरी क्विज प्रतियोगिता को योग के प्रति विद्यार्थियों में जागरुकता और समझ पैदा करने व स्वस्थ मनोवत्ति बनाए रखने के लिए तैयार किया गया है। इस प्रतियोगिता का माध्यम हिंदी व अंग्रेजी है। प्रतियोगिता में बहुविकल्पीय प्रश्न पूछे जाएंगे। इसकी समयावधि 20 मिनट है, इस समयावधि में बच्चों को अधिक से अधिक उत्तर देने हैं। इस क्विज में भाग लेने वालों को दीक्षा प्लेटफॉर्म पर पंजीकरण करना होगा। 

जहां उन्हें अपना नाम, कक्षा, जन्मतिथि, लिंग, मोबाइल नंबर, स्कूल का नाम, माता-पिता के नाम की जानकारी देनी होगी। दृष्टिबाधित बच्चों के लिए अंग्रेजी और हिंदी में लिखे हुए को बोलकर बताने केलिए टेक्सट टू स्पीच का विकल्प है। क्विज की अवधि समाप्त होने के बाद उत्तर कुंजी प्रकाशित की जाएगी। प्रतियोगिता में हिस्सा लेने वाले कक्षा छठी से कक्षा आठवीं तक के पहले सौ बच्चों व कक्षा नौवीं से बारहवीं तकके पहले सौ बच्चों को प्रमाणपत्र दिए जाएंगे।