यूपी: कोरोना कर्फ्यू से राहत मिलते ही खुले शॉपिंग मॉल, खरीदारी करने पहुंचे लोग, फूड कोर्ट में लगी भीड़, तस्वीरें

यूपी: कोरोना कर्फ्यू से राहत मिलते ही खुले शॉपिंग मॉल, खरीदारी करने पहुंचे लोग, फूड कोर्ट में लगी भीड़, तस्वीरें

कोरोना संक्रमण के चलते लगाई गई पाबंदियां हटाने का सिलसिला जारी है। सोमवार से प्रदेश के डेढ़ माह से अधिक समय से बंद चल रहे शॉपिंग मॉल और रेस्टोरेंट आज से खुल गए हैं। लखनऊ में मॉल खुलने के पहले ही दिन लोग खरीदारी करने के लिए पहुंचे। शहर के मॉल में फूडकोर्ट में भी भीड़ नजर आई।

बता दें कि शासन की नई गाइडलाइन के अनुसार, पचास प्रतिशत क्षमता के साथ रेस्टोरेंट व मॉल खोलने की अनुमति दी गई है। वहीं, शादी विवाह में भी एक समय में पचास लोगों के शामिल होने की छूट मिली है।

लखनऊ में मॉल खुलने पर जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश अपनी टीम के साथ जांच करने पहुंचे। उन्होंने यहां संक्रमण की रोकथाम के लिए किए गए उपायों का जायजा लिया। पाबंदियां हटने से रेस्टोरेंट व माल के मालिकों ने भी राहत की सांस ली है। उन्होंने उम्मीद जताई कि जल्द ही व्यापार पटरी पर लौटेगा।

यह ध्यान देने योग्य है कि अगर किसी भी जिले में कोरोना के सक्रिय मामले 500 से अधिक होते हैं तो कोरोना कर्फ्यू से दी गई छूट स्वत: समाप्त हो जाएगी।
अगली स्लाइड देखें

लखनऊ के जिलाधिकारी फन मॉल में निरीक्षण करने पहुंचे और संक्रमण रोकने के लिए किए गए रोकथाम के इंतजामों का जायजा लिया।

कानपुर रोड स्थित फीनिक्स मॉल में खुलते ही खरीदारी करने पहुंचे ग्राहक। इस बार फूड कोर्ट पहले दिन से ही खुलने पर ज्यादा ग्राहक पहुंचे।


वेव मॉल के फूड कोर्ट का एक दृश्य।

लखनऊ के सहारागंज मॉल में पहुंचे ग्राहक।


मॉल में लोगों को अंदर जाने को लेकर पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। लोगों का तापमान चेक किया जा रहा है और तभी अंदर जाने दिया जा रहा है।