अयोध्या में रामजन्मभूमि के परकोटे से निकाली जाएगी डेढ़ लाख घन फीट मिट्टी

मंदिर निर्माण समिति की बैठक के बाद समिति के अध्यक्ष नृपेंद्र मिश्र ने गर्भगृह पर भगवान विश्वकर्मा का विधिवत पूजन अर्चन कर इस क्षेत्र में नींव की खोदाई की शुरुआत की थी। इसके लिए दो पोकलैंंड मशीन व आधा दर्जन जेसीबी कार्य कर रही हैं।

अयोध्या में रामजन्मभूमि के परकोटे से निकाली जाएगी डेढ़ लाख घन फीट मिट्टी

भगवान श्रीराम की नगरी अयोध्या में अब रामजन्मभूमि मंदिर निर्माण के लिए नींव की खोदाई में तेजी आ रही है। मंदिर के परकोटे से करीब एक लाख 40 हजार 845 घन फीट मिट्टी खोदी जानी है।

परकोटे में पूरब से पश्चिम चार सौ फीट तथा उत्तर से दक्षिण दिशा में ढाई सौ फीट परिक्षेत्र में करीब 50 फीट गहराई तक खोदाई होनी है। नींव खोदाई से जुड़े विशेषज्ञों का कहना है कि चार हजार ट्राली मिट्टी नींव की खोदाई से निकलेगी। ट्रस्ट महासचिव चंपतराय बंसल पहले ही कह चुके हैं कि चरणबद्ध ढंग से आवश्यकतानुसार परकोटे में खोदाई की जाएगी।

गत 21 व 22 जनवरी को हुई मंदिर निर्माण समिति की बैठक के बाद समिति के अध्यक्ष नृपेंद्र मिश्र ने गर्भगृह पर भगवान विश्वकर्मा का विधिवत पूजन अर्चन कर इस क्षेत्र में नींव की खोदाई की शुरुआत की थी। इसके लिए दो पोकलैंंड मशीन व आधा दर्जन जेसीबी कार्य कर रही हैं। यहां पर मिट्टी की ढुलाई के लिए आधा दर्जन डंपर लगाए गए हैं। इनकी संख्या खोदाई में तेजी आने के साथ साथ बढ़ाई जाएगी। खोदाई से निकलने वाली मिट्टी को रामजन्मभूमि परिक्षेत्र के पीछे अंगद टीले के निचले हिस्से में डंप किया जा रहा है। मीरजापुर के पत्थरों से मंदिर की नींव और राजस्थान के गुलाबी पत्थरों से मंदिर के ऊपरी हिस्से का निर्माण किया जाना है। ये पत्थर रामनगरी पहुंचने लगे हैं। एलएंडटी की निगरानी में नींव की खोदाई चल रही है। कार्य का पर्यवेक्षण टाटा कंसल्टेंट इंजीनियर्स कर रही है।