आरएसएस सरसंघचालक मोहन भागवत नौ फरवरी को को पांच दिवसीय दौरे पर आएंगे बिहार
मोहन भागवत ढ़ाई महीने के अंदर फिर बिहार दौरे पर आ रहे हैं। वे तीन दिन पटना में रहेंगे। पटना में एम्स के पास केशव नगर सेवा सदन का भूमि पूजन करेंगे। 12 को मुजफ्फरपुर जाएंगे। वहां संघ भवन का उद्घाटन करेंगे ।
राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के सरसंघचालक मोहन भागवत महज ढाई महीने के अंदर फिर नौ फरवरी से पांच दिवसीय दौरे पर बिहार आ रहे हैं। संघ प्रमुख राजेंद्र नगर स्थित संघ भवन में रात्रि विश्राम करेंगे। दस को पटना में एम्स के पास केशव नगर में सेवा सदन भवन के लिए भूमि पूजन का कार्यक्रम तय है। दस से 12 तक तीन दिन पटना में रहेंगे। वहीं, 12 की शाम को मुजफ्फरपुर जाने का कार्यक्रम है। 14 को मुजफ्फरपुर में कलमबाग चौक स्थित संघ कार्यालय भवन का उद्घाटन करेंगे।
मुजफ्फरपुर में भी होगी बैठक
मुजफ्फरपुर में संघ प्रमुख की उत्तर बिहार के प्रांत संचालक विजय जायसवाल, सह संचालक गौरीशंकर प्रसाद, प्रांत कार्यवाह अभय गर्ग और प्रांत प्रचारक रामकुमार के अलावा अन्य पदाधिकारियों के साथ बैठक तय है। मुजफ्फरपुर में नवनिर्मित संघ भवन में 850 लोगों की बैठक क्षमता वाले भव्य सभागार के अलावा, कार्यालय कक्ष और 65 लोगों के ठहरने की व्यवस्था है।
पटना में भागवत की क्षेत्र कार्यवाह डॉ. मोहन सिंह, प्रांत प्रचारक राणा प्रताप और दक्षिण बिहार प्रांत प्रचार प्रमुख राजेश पांडेय के अलावा संघ प्रमुख अन्य प्रमुख लोगों के साथ बैठक प्रस्तावित है।
चार दिसंबर को हुई थी बैठक
बता दें कि चार दिसंबर को भी तीन दिवसीय प्रवास पर संघ प्रमुख क्षेत्रीय बैठक में भाग लेने पटना आए थे। पांच दिसंबर को संघ के अखिल भारतीय कार्यकारी मंडल की क्षेत्र स्तर की बैठक पटना में हुई थी। अहम बैठक में बिहार व झारखंड के संघ से जुड़े शीर्ष 40 कार्यकर्ताओं को ही बुलाया गया है। इसमें प्रांत संघचालक, कार्यवाह और प्रचारक ही शामिल हुए थे।
सेवा सदन में ठहरेंगे बीमार
पटना में इलाज कराने आने वाले मरीजों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए ठहरने के लिए संघ ने सेवा सदन भवन बनाने का निर्णय किया है। बड़ी संख्या में बिहार के विभिन्न कोने से मरीज एम्स, आइजीआइएमएस और महावीर कैंसर अस्पताल में इलाज के लिए पटना आते हैं। ऐसे में बीमारों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए संघ ने यह पहल की है।