उत्तम नगर लूटकांड: पुलिस ने मुठभेड़ के बाद दो बदमाशों को पकड़ा, दिनदहाड़े परिवार को बंधक बनाकर डाली थी डकैती

पुलिस ने सूचना के आधार पर उत्तम नगर टर्मिनल के पास से घेराबंदी की। इस दौरान बाइक सवार दो लोगों को रुकने का इशारा किया। लेकिन बदमाश रूके नहीं। पुलिस पर फायरिंग कर दी। पुलिस ने जवाबी कार्रवाई की और पीछा कर दोनों बदमाशों को पकड़ लिया।

उत्तम नगर लूटकांड: पुलिस ने मुठभेड़ के बाद दो बदमाशों को पकड़ा, दिनदहाड़े परिवार को बंधक बनाकर डाली थी डकैती

भेजा गया है। 


जानकारी के अनुसार, पुलिस ने सूचना के आधार पर उत्तम नगर टर्मिनल के पास से घेराबंदी की। इस दौरान बाइक सवार दो लोगों को रुकने का इशारा किया। लेकिन बदमाश रूके नहीं। पुलिस पर फायरिंग कर दी। पुलिस ने जवाबी कार्रवाई की, जिसमें एक बदमाश को गोली लग गई। जबकि दूसरे को पुलिस ने पीछा कर पकड़ लिया।

Delhi police have arrested two persons in connection with the robbery in Dwarka’s Uttam Nagar area on July 7 wherein the accused had held family members, hostage, before decamping with cash and jewelry: Delhi Police

छवि

छवि


उत्तम नगर में हथियारों के बल परिवार को बंधक बनाकर लूटपाट 
आपको बता दें कि सात जुलाई को उत्तम नगर में परिवार को बंधक बनाकर दिनदहाड़े लूटपाट करने का मामला सामने आया था। चार हथियारबंद बदमाश बिजली कर्मी बनकर घर में घुसे थे। बदमाशों ने पूरे परिवार के सदस्यों को बांध दिया और लाखों रुपये की ज्वेलरी व नकदी लूटकर ले गए थे। 

द्वारका जिला डीसीपी संतोष कुमार मीणा के अनुसार 20 से 30 वर्ष के चार हथियारबंद बदमाश जी-1/58 चौथी मंजिल, उत्तम नगर में विनोद कुमार के घर में घुस गए। उस समय घर में विनोद कुमार(49), उसकी पत्नी सीमा, मां सावित्री देवी, साले का बेटा सचिन और उसके दो बच्चे मौजूद थे। 

बदमाश बिजलीकर्मी बनकर घर में घुसे थे और घर में घुसते ही परिवार के सदस्यों को काबू कर लिया। बदमाशों ने परिवार के सदस्यों को प्लास्टिक टेप से बांध दिया और घर से सात-आठ लाख रुपये, दो सोने की चैन, तीन सोने की अंगूठी, तीन मंगलसूत्र और तीन सोने की ईयररिंग आदि ज्वेलरी लूटकर ले गए।