एक सप्ताह से लापता पटना हाईकोर्ट के वकील को लेकर गुड न्यूज, पुलिस ने राजधानी के महावीर मंदिर से किया बरामद
पटना हाईकोर्ट के एक वकील बीते चार जनवरी से लापता थे। पत्नी ने इस संबंध में एफआइआर दर्ज कराई थी। सोमवार को वे पटना के ही महावीर मंदिर में मिले। इसके साथ परिवार व पुलिस ने राहत की सांस ली है।
बीते चार जनवरी से लापता पटना हाईकोर्ट (Patna High Court) के वकील रामानुज तिवारी (Ramanuj Tiwari) सोमवार की सुबह पटना जंक्शन (Patna Junction) स्थित महावीर मंदिर (Mahavir Temple) में मिले। इसके बाद स्वजनों के साथ-साथ पुलिस ने भी राहत की सांस ली। स्वजन उन्हें घर ले गए। उनकी मानसिक स्थिति ठीक नही थी।
चार जनवरी से थे लापता, पत्नी ने दर्ज कराई एफआइआर
पटना हाईकोर्ट के वकील रामानुज तिवारी बीते चार जनवरी को अचानक घर से लापता (Missing) हो गए थे। परिवार के लोगों ने उनकी खोज की, लेकिन वे नहीं मिले। इसके बाद पत्नी ने घटना की एफआइआर (FIR) दर्ज कराई। एफआइआर दर्ज होने के बाद से पुलिस उनकी तलाश कर रही थी। वकीलों ने भी उनकी बरामदगी के लिए पुलिस पर दबाव बनाया था।
पटना के महावीर मंदिर में मिले, पुलिस ने परिवार को सौंपा
रामानुज तिवारी को सोमवार की सुबह पटना के महावीर मंदिर में देखा गया। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने उन्हें बरामद कर स्वजनों के हवाले कर दिया। रामानुज तिवारी पटना हाईकोर्ट के लॉयर्स एसोसिएशन (Patna High Court Lawyers Association) के सदस्य हैं l उनकी सकुशल बरामदगी में सहयोग के लिए एसोसोयेशन के महासचिव राजीव कुमार सिंह ने हाईकोर्ट प्रशासन के प्रति आभार व्यक्त करते हुए महानिबंधक कार्यालय को यह सूचना दी।