एलेक्सेई नवलनी की गिरफ्तारी पर ईयू की आपत्ति, रूस से जल्द रिहा करने की अपील
रूस के राष्ट्रपति भवन के आलोचक एलेक्सेई नवलनी (Alexey Navalny) 20 अगस्त को साइबेरिया से मास्को जाने के दौरान एक विमान में गंभीर रूप से बीमार पड़ गये थे। जिसके बाद बेहतर इलाज के लिए उन्हें जर्मनी ले जाया गया था।
राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के कटु आलोचक एलेक्सेई नवलनी की गिरफ्तारी पर यूरोपियन यूनियन ने नाराजगी जताई है। यूरोपीय परिषद के अध्यक्ष चार्ल्स मिशेल ने रूसी अधिकारियों से विपक्ष के नेता एलेक्सी नवलनी को रिहा करने का आग्रह किया है। नवलनी को कैद की उनकी निलंबित सजा की शर्तों के कथित उल्लंघन करने को लेकर गिरफ्तार किया गया है। नवलनी 20 अगस्त को साइबेरिया से मास्को जाने के दौरान एक विमान में गंभीर रूप से बीमार पड़ गये और कोमा में चले गये थे।
मिशेल ने ट्वीट किया, 'मॉस्को पहुंचने पर एलेक्सेई नवलनी की हिरासत अस्वीकार्य है। मैं रूसी अधिकारियों से उन्हें तुरंत रिहा करने की अपील करता हूं।' रविवार को जर्मनी की राजधानी बर्लिन से इलाज कराकर रूस वापस लौटते ही नवलनी को गिरफ्तार कर लिए गया था। रूसी अधिकारियों ने पहले ही साफ कर दिया था कि एक पुराने मामले में उनकी गिरफ्तारी हो सकती है।
बता दें कि एलेक्सेई नवलनी को अगस्त में जहर दिया गया था, जिसके चलते वह गंभीर रूप से बीमार पड़ गये थे और बेहतर इलाज के लिए उन्हें जर्मनी ले जाया गया था। उन्होंने इस घटना के लिए क्रेमलिन (रूस के राष्ट्रपति भवन) को जिम्मेदार ठहराया था। नवलनी ने रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन पर आरेाप लगाया कि वह उन्हें नये कानूनी प्रस्तावों द्वारा अब घर लौटने से रोक रहे हैं। क्रेमलिन ने विपक्ष के नेता को जहर देने में अपनी भूमिका होने की बात से बार-बार इनकार किया है।
गौरतलब है कि दिसंबर के अंत में संघीय कारागार सेवा ने यह मांग की थी कि नवलनी गबन और धन शोधन के आरोपों में 2014 में दोषी ठहराये जाने को लेकर एक निलंबित सजा के मामले में उसके कार्यालय में रिपोर्ट करें। साथ ही, चेतावनी दी थी कि उपस्थित होने में नाकाम रहने पर उन्हें जेल में डाल दिया जाएगा