क्या बिहार में गिर सकती है नीतीश सरकार? तेजस्वी ने कहा- कभी भी, कुछ भी संभव, तैयार रहें

क्या बिहार में गिर सकती है नीतीश सरकार? तेजस्वी ने कहा- कभी भी, कुछ भी संभव, तैयार रहें

नेता प्रतिपक्ष ने यह बातें मंगलवार को पार्टी जिलाध्यक्षों, प्रधान महासचिवों, प्रकोष्ठ अध्यक्षों, प्रवक्ताओं एवं वरिष्ठ नेताओं संग पार्टी के स्थापना दिवस (सिल्वर जुबली) समारोह की तैयारी के संबंध में हुई बैठक में कहीं। कहा कि पांच जुलाई को लालूजी बिहार और देश के कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे।

तेजस्वी यादव ने आरोप लगाया कि कोरोना में सरकार सिर्फ फर्जी आंकड़ेबाजी के सहारे वाहवाही लूट रही है। उन्होंने सभी लोगों से वैक्सीन लेने की अपील की। आरोप लगाया कि सरकार एक 32 साल के लड़के से हारना नहीं चाहती थी, इसलिए साजिश की गई। उन्होंने कहा कि जब तीसरे नंबर की पार्टी सरकार बना सकती है तो कुछ भी संभव है, सभी को तैयार रहना होगा। हम सही दिशा में जा रहे हैं।
तेजस्वी ने अपने विधायकों से कहा कि अपने काम के प्रति ईमानदार रहें, सतर्क रहें और अपने निर्वाचन क्षेत्र में काम करें। आने वाला समय आपका है। तेजस्वी 2013 और 2017 के बीच बिहार में हुई राजनीतिक घटनाक्रम का जिक्र कर रहे थे, उस वक्त जेडीयू ने बीजेपी से अलग होने के बाद आरजेडी के साथ गठबंधन किया था। तेजस्वी ने कहा कि आज हमारी लड़ाई भारत सरकार, बिहार सरकार, ईडी और अन्य एजेंसियों से है। इसके खिलाफ सभी को लालू जी के विचारों से जुड़कर अंतिम पायदान के व्यक्ति तक पहुंचना होगा। 

महामारी में पीड़ितों संग खड़ा रहा राजद: जगदानंद
प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह की अध्यक्षता में बैठक हुई। उन्होंने कहा कि तेजस्वी प्रसाद यादव और राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू जी के निर्देशन में पीड़ित परिवार के साथ राजद खड़ा रहा और आगे भी खड़ा रहेगा।