कोरोना काल में भी नौकरियों की बरसात, माइक्रोसॉफ्ट ने IIT के 10 छात्रों को दिया 45.3 लाख का पैकेज
कोरोना और लॉकडाउन के समय भी आईआईटी में पढ़ने वाले छात्रों पर कंपनियां पैसों की बरसात कर रही है। फाइनल ईयर के दस छात्रों को माइक्रोसॉफ्ट ने 45.3 लाख रुपए का सालाना पैकेज पर नौकरी दी है।
रविवार को अलग-अलग कंपनियों ने अपना रिजल्ट जारी किया। इसमें माइक्रोसॉफ्ट के अलावा नूटानिक्स, एसआरआई दिल्ली, एक्सपीडिया, ऐसेंचर और सीएसआरएल ने छात्र-छात्राओं को नौकरी दी। इसमें नूटानिक्स ने एक, एसआरआई दिल्ली ने दो, एक्सपीडिया ने पांच, एसेंचर ने एक और सीएसआरएल ने एक को नौकरी दी।
आईआईटी में अबत क 700 से अधिक छात्रों का कैंपस प्लेसमेंट हो चुका है। कोरोना काल में भी लगातार दूसरे साल आईआईटी में कैंपस प्लेसमेंट की स्थिति बेहतर है। इस साल ब्लूमबर्ग ने 90 लाख पर एक और 81 लाख पर एक छात्रों को अपने यहां कैंपस प्लेसमेंट दिया था। इसमें बानीप्रीत को 90 लाख रुपए सालाना पे पैकेज का ऑफर मिला था। आईआईटी धनबाद का अब तक का सर्वाधिक पैकेज था। बानीप्रीत कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग डुएल डिग्री कोर्स के छात्र हैं। वहीं इसी ब्रांच के छात्र अभिनव वाजपेयी को भी 81 लाख रुपए सालाना पे पैकेज मिला है। दोनों छात्र को ब्लूमबर्ग लंदन ने ऑफ कैंपस में चयन किया है।
माइक्रोसॉफ्ट में कैंपस प्लेसमेंट पानेवाले छात्र
यश बाफना (इलेक्ट्रॉनिक इंजीनियरिंग), आस्था अग्रवाल (सीएसई), सौरव चौधरी (सीएसई), अंकेश राज (सीएसई), नेहा मोदक (सीएसई), अंश बाफना (सीएसई), अभिलाष सेनापति (सीएसई), अभिषेक जैन (सीएसई), निहारिक रावत (इनवॉयरमेंट), शिप्रा वर्मा (इनवॉयरमेंट)