गाजियाबाद: डासना देवी मंदिर में 22 पुलिसवालों की मौजूदगी में दो साधुओं पर पेपर कटर से हमला

साधु पर पेपर कटर से कई वार किए गए हैं। साधु की हालत गंभीर बताई जा रही है।  मंदिर के महंत यति नरसिंहानंद सरस्वती की सुरक्षा में लगे 22 पुलिसवाले हमले के वक्त मौजूद थे।

गाजियाबाद: डासना देवी मंदिर में 22 पुलिसवालों की मौजूदगी में दो साधुओं पर पेपर कटर से हमला

विस्तार
पिछले कुछ समय से चर्चा में चल रहे डासना देवी मंदिर में मंगलवार तड़के 3:30 बजे सोते हुए दो साधुुओं नरेशानंद और मनोज सिंह पर पेपर कटर से हमला किया गया। मंदिर के महंत यति नरसिंहानंद सरस्वती की सुरक्षा में लगे 22 पुलिसवाले हमले के वक्त मौजूद थे।


इतनी कड़ी सुरक्षा के बावजूद चार फुट ऊंची दीवार कूदकर आए हमलावर वारदात कर आसानी से चले गए, लेकिन सो रहे पुलिसवालों को भनक तक न लगी। नरेशानंद को गंभीर हालत में भर्ती कराया गया जबकि मनोज को मामूली खरोंच आई है। हमले की वजह पुलिस मालूम नहीं कर पाई है।


दोनों साधू बिहार के निवासी हैं और सात अगस्त से मंदिर में ठहरे हुए थे। इन्हें दिल्ली के जंतर-मंतर पर चल रहे पूर्व भाजपा नेता अश्वनी उपाध्याय के धरना प्रदर्शन में शामिल होने के लिए जाना था। हमले में घायल होने के बाद नरेशानंद भागते हुए पुलिसवालों के पास पहुंचे। तब पुलिसवालों की आंख खुली। सेवादार अनिल अनिल यादव ने बताया कि पुलिसवाले और मंदिर के सेवादार नरेशानंद के एनएच-9 स्थित निजी अस्पताल में ले गए।

वहां उपचार न मिलने पर नेहरु नगर के निजी अस्पताल में भर्ती कराया। मनोज सिंह पर हमला करते समय पेपर कटर गिर पड़ा तो हमलावरों ने ब्लेड मारा लेकिन यह टूट गया। इस कारण मनोज को मामूली खरोंच आई। अनिल यादव ने अज्ञात में जानलेवा हमला का केस दर्ज कराया है। ब्लेड और पेपर कटर मौके पर पड़े मिले।