गाजियाबाद: पीछे से हमला कर कपड़े से कसा मुंह और गला, उतारा मौत के घाट, वो हसरत नहीं हुई पूरी जिसके चलते रची साजिश

मृतक की पहचान मेहराजुद्दीन उर्फ मुन्ना के रूप में हुई है। पुलिस के अनुसार शुक्रवार सुबह सात बजे मेहराजुद्दीन का शव एक खेत में मिला और उसके हाथ व पैर बंधे हुए थे।

गाजियाबाद: पीछे से हमला कर कपड़े से कसा मुंह और गला, उतारा मौत के घाट, वो हसरत नहीं हुई पूरी जिसके चलते रची साजिश

विस्तार
गाजियाबाद के निवाड़ी क्षेत्र में एक युवक की गला दबाकर हत्या कर दी गई। बाद में उसका मुंह गला और हाथ पैर बांधकर वहीं छोड़ दिया गया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।


मृतक की पहचान मेहराजुद्दीन उर्फ मुन्ना के रूप में हुई है। पुलिस के अनुसार शुक्रवार सुबह सात बजे मेहराजुद्दीन का शव एक खेत में मिला और उसके हाथ व पैर बंधे हुए थे। साथ ही उसका मुंह व गला कपड़े से कसकर बंधे थे।


पुलिस ने घटना के सामने आने के कुछ ही घंटों के अंदर दो आरोपियों वासिद और इस्लाम उर्फ काल को गिरफ्तार कर लिया है। इनके कब्जे से मृतक और उसके नौकर का मोबाइल मिला है। पुलिस का कहना है कि आरोपियों ने पैसों के लालच में हत्या की वारदात को अंजाम दिया। बताया गया कि मृतक मेहराजुद्दीन ने पूर्व में जमीन का सौदा किया था।

मेहराजुद्दीन ने डेढ़ लाख रुपये बैंक से निकाले थे और इसकी जानकारी वासिद को थी। इन्हीं पैसों के लालच में आरोपियों ने मेरठ में योजना बनाई और रात ही वहां से फरीदनगर आए। वह खेतों में ही मेहराजुद्दीन की झोपड़ी के पास बने ट्यूबवेल में बैठ गए। वहीं पास में एक चारपाई पड़ी थी जिससे उन्होंने एक रस्सी खोल ली। 

जब उन लोगों ने मेहराजुद्दीन को खेतों की ओर आते देखा तो पीछे से उस पर हमला किया और कस कर चेहरा व गला कपड़े से बांधकर हत्या कर दी। उसके हाथ पैर को रस्सी से बांध दिया। इसके बाद वह मेहराजुद्दीन की झोपड़ी पर गए और नौकर राजू का मुंह बांधने के साथ ही उसे चारपाई में बांध दिया। इसके बाद उन्होंने पूरी झोपड़ी तलाशी लेकिन उन्हें पैसा नहीं मिला। तब दोनों ने मेहराजुद्दीन और नौकर राजू के तीन मोबाइल लिए और फरार हो गए। आरोपियों को आज अदालत के सामने पेश किया गया।