नोएडा: बरौला गांव के पास झुग्गियों में लगी भीषण आग, पांच लोग झुलसे, राहत बचाव कार्य जारी

नोएडा के सेक्टर-49 स्थित बरौला गांव के पास झुग्गियों में लगी भीषण आग लगने से अफरा-तफरी मच गई। घटना की सूचना तुरंत दमकल विभाग को दी गई जिसके बाद दमकल की कई गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाने की कोशिश कर रही हैं।

नोएडा: बरौला गांव के पास झुग्गियों में लगी भीषण आग, पांच लोग झुलसे, राहत बचाव कार्य जारी

विस्तार
नोएडा के सेक्टर-49 स्थित बरौला गांव के पास झुग्गियों में लगी भीषण आग लगने से अफरा-तफरी मच गई। घटना की सूचना तुरंत दमकल विभाग को दी गई जिसके बाद दमकल की कई गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाने की कोशिश कर रही हैं।


अभी तक आग लगने का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है। घटना की सूचना मिलने पर सेक्टर-49 थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची है। खबर है कि इस हादसे में पांच लोग झुलस गए हैं जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जानकारी के अनुसार यह आग शाम 7.00 बजे लगी थी।


बताया जा रहा है कि दमकल विभाग के साथ ही आसपास के लोग भी आग बुझाने का प्रयास कर रहे हैं। नोएडा पुलिस ने घटनास्थल के कुछ दूर का एरिया खाली करा दिया है।

इस आग से फैले धुएं के कारण आसपास के करीब 40 सोसायटी के निवासियों ने मदद मांगी है। सेक्टर 120 अम्रपाली जोडियक के युवा अध्यक्ष जोगिंदर सिंह ने बताया कि यह आग करीब शाम को 7:00 बजे के आसपास लगी है।