छत्तीसगढ़ ने बढ़ाई कोरोना के नए मामलों की संख्या, अब तक देशभर में 1.54 लाख लोगों की मौत

छत्तीसगढ़ में रिकॉर्ड नए मामले सामने आने के बाद देशभर में 24 घंटे के दौरान अचानक से नए मामलों की संख्या बढ़ गई है। पिछले कुछ दिनों से रोजाना 15 हजार से कम ही नए मामले मिल रहे थे लेकिन शुक्रवार को करीब 19 हजार नए केस सामने आए।

छत्तीसगढ़ ने बढ़ाई कोरोना के नए मामलों की संख्या, अब तक देशभर में 1.54 लाख लोगों की मौत

छत्तीसगढ़ में रिकॉर्ड नए मामले सामने आने के बाद देशभर में 24 घंटे के दौरान अचानक से नए मामलों की संख्या बढ़ गई। पिछले कुछ दिनों से रोजाना 15 हजार से कम ही नए मामले मिल रहे थे, लेकिन शुक्रवार को करीब 19 हजार नए केस सामने आए। अगर छत्तीसगढ़ के मामलों को अलग कर दिया जाए तो पिछले दिनों के आसपास ही संक्रमितों की संख्या रही है।

अब तक 1,54,010 लोगों की मौत

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से सुबह आठ बजे जारी आंकड़ों के मुताबिक 24 घंटे के दौरान 18,855 नए केस मिले, 20,746 मरीज ठीक हुए और 163 लोगों की जान गई। इसके साथ ही कुल संक्रमितों का आंकड़ा एक करोड़ सात लाख 20 हजार से अधिक हो गया है। इनमें से एक करोड़ तीन लाख 94 हजार से अधिक मरीज पूरी तरह से ठीक हो चुके हैं और 1,54,010 मरीजों की अब तक जान भी जा चुकी है।

96.96 फीसद हुई रिकवरी रेट

देश में रिकवरी रेट बढ़कर 96.96 फीसद हो गई है और मृत्युदर 1.44 फीसद पर ही बनी हुई है। सक्रिय मामलों की संख्या लगातार कम हो रही है। मौजूदा वक्‍त में सक्रिय मामले 1,71,686 रह गए हैं, जो कुल मामलों का 1.60 फीसद है। स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय ने बताया कि नए मामलों में से 85.73 फीसद पांच राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों से हैं। बीते 24 घंटे में सबसे अधिक 50 लोगों की मौत महाराष्ट्र में हुई।

छत्‍तीसगढ़ में सबसे ज्यादा 6,451 नए केस

मंत्रालय ने बताया कि छत्तीसगढ़ में स्वास्थ्य विभाग ने कई दिनों के आंकड़ों को एक साथ मिलाकर जारी किया है। राज्य में सबसे ज्यादा 6,451 नए मामले सामने आए हैं, 6,479 मरीज ठीक हुए और 35 लोगों की मौत हो गई। अगर छत्तीसगढ़ के मामलों को छोड़ दिया जाए तो देशभर में कोरोना से जुड़े वही आंकड़े मिले हैं, जो पिछले कुछ दिनों से सामने आ रहे थे। 

एक करोड़ सात लाख 43 हजार से ज्‍यादा केस 

वहीं, प्रेट्र की तरफ से राज पौने ग्यारह बजे जारी आंकड़ों के मुताबिक कुल संक्रमितों का आंकड़ा एक करोड़ सात लाख 43 हजार से अधिक हो गया है। इनमें से अब तक एक करोड़ चार लाख 17 हजार से ज्यादा मरीज ठीक हो चुके हैं और 1.54 लाख मरीजों की जान भी जा चुकी है।

गुरुवार को 7.42 लाख टेस्ट

भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (आइसीएमआर) के मुताबिक कोरोना संक्रमण का पता लगाने के लिए देशभर में अब तक 19.50 करोड़ नमूनों का परीक्षण किया जा चुका है। इनमें गुरुवार को जांचे गए 7.42 लाख नमूने भी शामिल हैं। देश में संक्रमण की दर गिरकर 5.50 फीसद पर आ गई है।

केरल में छह हजार से अधिक नए संक्रमित

केरल में फिर छह हजार से अधिक (6,268) नए केस मिले हैं और 22 लोगों की जान गई है। महाराष्ट्र में 2,771 नए संक्रमित सामने आए हैं और 56 और मरीजों की मौत हुई है। इसके साथ ही दोनों राज्यों में संक्रमितों और मृतकों की संख्या क्रमश: 9.17 लाख और 3,704 और 20.21 लाख 51,000 हो गई है।