छलावा : चेहरे पर पेंट पोतकर मूर्ख बना रही थी महिला, मास्क नहीं पहनने पर पासपोर्ट जब्त
एक महिला मास्क की जगह चेहरे पर पेंट कर प्रशासन और अपने आसपास के लोगों को मूर्ख बना रही थी, लेकिन उसे चेहरे पर मास्क न पहनना खासा महंगा पड़ गया। कोरोना संबंधी नियमों की धज्जियां उड़ाने के लिए महिला का पासपोर्ट जब्त कर लिया गया।
विस्तार
वैश्विक महामारी कोरोना वायरस ने पिछले एक साल से अधिक समय से दुनिया भर में कोहराम मचा रखा है। कोई भी देश की जद से बाहर नहीं रह पाया। कोरोना संक्रमण के प्रसार को रोकने के लिए वैज्ञानिकों और डॉक्टरों ने लोगों को मास्क पहनने की सलाह दी, जिसके बाद से कोरोना से बचाव के लिए मास्क को अनिवार्य कर दिया। हालांकि, कुछ इसे लगाना जरूरी नहीं समझते हैं, तो कुछ लोग बोझ और सुंदरता को खराब करने वाला मानते हैं। ऐसा ही सोचने वाली एक महिला मास्क की जगह चेहरे पर पेंट कर घूमती थी और प्रशासन समेत अपने आसपास के लोगों को मूर्ख बना रही थी, लेकिन उसे चेहरे पर मास्क न पहनना खासा महंगा पड़ गया। कोरोना संबंधी नियमों की धज्जियां उड़ाने के लिए महिला का पासपोर्ट जब्त कर लिया गया।
दुनिया भर में कोरोना वायरस से बचाव के लिए जारी दिशानिर्देशों में मास्क पहनना अनिवार्य कर दिया है। इंडोनेशिया में भी संक्रमण से बचने के लिए फेस मास्क अनिवार्य है। इंडोनेशिया के बाली में हाल ही में दो महिलाओं के पासपोर्ट जब्त कर लिए गए। ये दोनों महिलाओं ने सुपरमार्केट में जाने के लिए जो मास्क पहना था, असल में वो मास्क नहीं था बल्कि चेहरे पर मास्क जैसी दिखने वाली पेंटिंग की गई थी। मास्क के बिना सुपरमार्केट में आने की अनुमति नहीं है। इसलिए इनमें से एक महिला ने दुकानदारों को बेवकूफ बनाने के लिए अपने चेहरे पर नीले रंग के मास्क की पेंटिंग बना ली ।
वीडियो पर व्यूज लाने के लिए की लापरवाही
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, सुपरमार्केट में टहलते हुए जोश पालर लिन और लीया नाम की इन दो महिलाओं का किसी ने चुपके से वीडियो बना लिया। यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, जिसके बाद इन महिलाओं के खिलाफ कार्रवाई की गई। वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि लीया ने दुकानदारों द्वारा सर्जिकल मास्क के रंगो में अपना चेहरा रंगकर उसे एक वास्तविक मास्क का रूप देने की कोशिश की थी, जिसके लिए कान तक सफेद लाइन के साथ नियमों से बचने की कोशिश करती नजर आई। हालांकि, बाद में महिलाओं ने बताया कि उन्होंने ऐसा वीडियो बनाने के लिए किया था ताकि उसपर ज्यादा से ज्याद व्यूज ला सकें।
रूसी और ताइवान की नागरिक हैं महिलाएं
सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद लोगों ने दोनों महिलाओं की जमकर आलोचना की। लोगों ने दोनों को गैर-जिम्मेदार और खतरनाक बताया। वीडियो वायरल होने के बाद इंडोनेशिया के आव्रजन विभाग ने इसकी पुष्टि की और दोनों युवतियों के पासपोर्ट को जब्त कर लिया। लीया की पहचान रूसी नागरिक और जोश की पहचान ताइवान की नागरिक के तौर पर हुई और उनके निर्वासन की आशंका जताई जा रही है।
Download Amar Ujala App for Breaking News in Hindi & Live Updates. https://www.amarujala.com/channels/downloads?tm_source=text_share