जिपं अध्यक्ष चुनाव: चार और जिलों में प्रत्याशियों ने वापस लिया नामांकन, 21 जिलों में भाजपा की निर्विरोध जीत तय

यूपी के 21 जिलों में भाजपा के जिला पंचायत अध्यक्ष का निर्विरोध निर्वाचन तय हो गया है। इसके लिए मतदान की प्रक्रिया 3 जुलाई को होगी।

जिपं अध्यक्ष चुनाव: चार और जिलों में प्रत्याशियों ने वापस लिया नामांकन, 21 जिलों में भाजपा की निर्विरोध जीत तय

विस्तार
जिला पंचायत अध्यक्ष चुनाव में 3 जुलाई को होने वाले मतदान में 53 जिलों में मतदान होगा। मंगलवार को नामांकन वापसी के अंतिम दिन भाजपा ने सहारनपुर, शाहजहांपुर, बहराइच और पीलीभीत में प्रतिद्वंद्वी उम्मीदवारों का नाम वापसी कराने में सफलता हासिल की। जिला पंचायत सदस्य चुनाव में अपेक्षित परिणाम नहीं मिलने के बाद भी 21 जिलों में भाजपा के उम्मीदवार निर्विरोध निर्वाचित हुए हैं। वहीं समाजवादी पार्टी को एक मात्र इटावा में अपना उम्मीदवार निर्विरोध निर्वाचित कराने में सफलता मिली है।


नामांकन वापसी के अंतिम दिन मंगलवार को भाजपा ने सपा के उम्मीदवारों की नामांकन वापसी कराने में पूरी ताकत झोंक दी थी। प्रदेश सरकार के मंत्री, पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारी, सांसद और विधायक सोमवार से ही इसमें जुटे हुए थे। मंगलवार दोपहर 12.30 बजे तक भाजपा ने सहानपुर, शाहजहांपुर, बहराइच और पीलीभीत में प्रतिद्वंद्वी उम्मीदवार का नामांकन वापस कराने में सफलता हासिल की। सहारनपुर में भाजपा के मांगेराम चौधरी, शाहजहांपुर ममता यादव, पीलीभीत में दलजीत कौर और बहराइच में मंजू सिंह निर्विरोध जिला पंचायत अध्यक्ष निर्वाचित हुए हैं। उधर, बागपत में नामांकन वापसी को लेकर सपा और भाजपा कार्यकर्ताओं के बीच भिड़ंत हुई। तनाव बढ़ने पर पुलिस को हस्तक्षेप करना पड़ा।


बागपत के जिला निर्वाचन अधिकारी से रिपोर्ट मांगी
राज्य निर्वाचन आयोग ने बागपत में जिला पंचायत अध्यक्ष पद की उम्मीदवार ममता की शिकायत पर बागपत के जिला निर्वाचन अधिकारी से रिपोर्ट तलब की है। बागपत में रालोद की उम्मीदवार ममता ने आरोप लगाया कि किसी अन्य महिला ने उनके नाम से नामांकन वापस ले लिया है। जबकि वे इस समय राजस्थान में मौजूद है। ममता ने राजस्थान से अपना वीडियो जारी किया है। इसमें उन्होंने स्पष्ट किया है कि उन्होंने नामांकन वापस नहीं लिया है।
इन जिलों में होगा सीधा मुकाबला
मुजफ्फर नगर, शामली, बागपत, हापुड़, बिजनौर, रामपुर, संभल, बरेली, बदायूं, अलीगढ़, हाथरस, एटा, कासगंज, मथुरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, फर्रुखाबाद, कन्नौज, औरेया, कानपुर नगर, कानपुर देहात, जालौन, महोबा, हमीरपुर, कौशांबी, फतेहपुर, प्रयागराज, प्रतापगढ़, रायबरेली, उन्नाव, हरदोई, लखनऊ, सीतापुर, अमेठी, बाराबंकी, लखीमपुर खीरी, सुल्तानपुर, अंबेडकर नगर, अयोध्या, बस्ती, सिद्धार्थनगर, संतकबीर नगर, महराजगंज, कुशीनगर, देवरिया, आजमगढ़, बलिया, गाजीपुर, चंदौली, जौनपुर, भदोही, मिर्जापुर और सोनभद्र।
 
इन जिलों में हुआ निर्विरोध निर्वाचन
वाराणसी- पूनम मौर्य, मऊ-मनोज रॉय, शाहजहांपुर-ममता यादव, आगरा - मंजू भदौरिया, गाजियाबाद-ममता त्यागी, मुरादाबाद-डॉ.शैफाली, बुलंदशहर-डॉ. अंतुल तेवतिया, गौतमबुद्धनगर - अमित चौधरी, अमरोहा-ललित-तंवर, मेरठ-गौरव चौधरी, सहारनपुर-मांगेराम चौधरी, अमरोहा-ललित तंवर, झांसी-पवन कुमार गौतम, ललितपुर-कैलाश निरंजन, चित्रकूट-अशोक जाटव, बांदा-सुनील सिंह पटेल, बलरामपुर-आरती तिवारी, श्रावस्ती-दद्न मिश्रा, गोरखपुर-साधना सिंह, गोंडा-घनश्याम मिश्रा, पीलीभीत दलजीत कौर और बहराइच मंजू सिंह। इटवा में सपा के अभिषेक यादव अंशुल निर्विरोध निर्वाचित हुए हैं।