दिल्ली-एनसीआर : घर बैठे मिलेगा रैपिड ट्रेन का टिकट, मेट्रो कार्ड से भी कर सकेंगे सफर

एनसीआरटीसी के स्वचालित किराया भुगतान सिस्टम में यात्रियों को पहले मोबाइल एप या फिर वेबसाइट पर जाकर क्यूआर कोड स्कैन करना होगा। फिर दूरी भरते और ऑनलाइन भुगतान करते ही किराया कट जाएगा।

दिल्ली-एनसीआर : घर बैठे मिलेगा रैपिड ट्रेन का टिकट, मेट्रो कार्ड से भी कर सकेंगे सफर

विस्तार
रैपिड ट्रेन में सफर के लिए अब घर बैठे ही यात्रियों को टिकट मिलेगा। यात्रियों को टिकट और कार्ड के लिए स्टेशन पर लंबी लाइन में नहीं लगना होगा। एनसीआरटीसी के स्वचालित किराया भुगतान सिस्टम में यात्रियों को पहले मोबाइल एप या फिर वेबसाइट पर जाकर क्यूआर कोड स्कैन करना होगा। फिर दूरी भरते और ऑनलाइन भुगतान करते ही किराया कट जाएगा। फिर ऑनलाइन जेनरेट हुई इस टिकट को केवल स्टेशन में आकर और स्कैन कराकर प्लेटफार्म में प्रवेश पाया जा सकेगा। रैपिड ट्रेन में दिल्ली मेट्रो सहित देश के किसी परिवहन प्राधिकरण की ओर से जारी किए गए एनसीएमसी कार्ड से यात्रा की जा सकेगी।


देश की पहली रैपिड ट्रेन हर मामलों में सबसे खास होगी। एनसीआरटीसी की ओर से रैपिड में टिकटिंग सिस्टम को नेशनल कॉमन मोबिलिटी कार्ड के मानकों के आधार पर तैयार किया जा रहा है। ऐसे में रैपिड में यात्री दिल्ली मेट्रो सहित देश के किसी भी मेट्रो व परिवहन प्राधिकरण की ओर से जारी किए गए एनसीएमसी कार्ड से यात्रा करने में सक्षम होंगे। उन्हें अलग से रैपिड का टिकट कार्ड न होने की सुविधा मिलेगी। कॉरिडोर शुरू होने के पहले दिन से ही यह सुविधा लोगों को मिलेगी।


सहज प्रवेश निकास के साथ तीव्र और आरामदायक होगी यात्रा
देश के पहले आरआरटीएस कॉरिडोर में दिल्ली-गाजियाबाद-मेरठ के बीच यात्री बिना रुके और बिना बाधा के सफर कर सकेंगे। स्वचालित किराया भुगतान (एएफसी) सिस्टम यात्रियों को कई सुविधाएं देगा। घर बैठे तीन तरह से टिकट जेनरेट हो सकेगी। पहला डिटिजल क्यूआर कोड, फिर घर या फिर स्टेशन से पेपर क्यूआर कोड और फिर डिजिटल कार्ड के जरिए टिकट ली जा सकेगी। फिर घर से लेकर ट्रेन में बैठने और उतरने पर कोई व्यवधान नहीं आएगा।

बिजनेस क्लास में चढ़ने के लिए होगा अलग गेट
रैपिड कॉरिडोर में यात्रियों को सामान्य के साथ बिजनेस क्लास कोच की भी सुविधा होगी। ऐसे में हर स्टेशन पर बिजनेस क्लास कोच में सफर करने वालों के लिए एग्जीक्यूटिव लाउंज होगी। साथ ही बिजनेस क्लास में चढ़ने के लिए प्लेटफार्म स्तर पर अलग से एएफसी गेट उपलब्ध कराएं जाएंगे। स्टेशन के सभी प्रवेश व निकास द्वार सेंसर से युक्त होंगे।

यात्रियों के लिए रैपिड ट्रेन में सफर आरामदायक और सुविधाजनक बनाने के उद्देश्य से स्वचालित किराया भुगतान सिस्टम लाया जा रहा है। यह यात्रियों को मोबाइल एप या फिर वेबसाइट से डिजिटल व पेपर क्यूआर कोड के जरिए टिकट लेकर चलने की सुविधा होगी।