दिल्ली: खजूरी खास में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़, दो लुटेरे ढेर, दो पुलिसकर्मी भी घायल
बदमाशों के पास से पुलिस ने दो पिस्टल, चार मैग्जीन, 60 राउंड कारतूस, 1.5 लाख नकदी बरामद की है। जानकारी के अनुसार बदमाश एक बिल्डिंग में छिपे थे जहां 15 परिवार रह रहे थे। मारे गए बदमाश लूटपाट के कई मामलों में वांछित थे।
विस्तार
दिल्ली के नॉर्थ ईस्ट जिले और रोहिणी जिले की जॉइंट पुलिस टीम ने खजूरी खास में एनकाउंटर के दौरान लोनी के बदमाश आमिर खान और अशोक विहार के राज मान को ढेर कर दिया। इस मुठभेड़ में दो पुलिसकर्मी भी जख्मी हुए हैं।
बदमाशों के पास से पुलिस ने दो पिस्टल, चार मैग्जीन, 60 राउंड कारतूस, 1.5 लाख नकदी बरामद की है। जानकारी के अनुसार बदमाश एक बिल्डिंग में छिपे थे जहां 15 परिवार रह रहे थे। मारे गए बदमाश लूटपाट के कई मामलों में वांछित थे।
रोहिणी जिले की पुलिस बदमाशों का पीछा करते हुए बेगमपुर से खजूरी खास पहुंची थी। इसके बाद रोहिणी की पुलिस ने नॉर्थ ईस्ट जिले की पुलिस से मंदद मांगी जिसके बाद संयुक्त ऑपरेशन के दौरान बदमाशों ने पुलिस टीम पर कर दी फायरिंग।
इस फायरिंग में दो पुलिसकर्मी जख्मी हुए तो बाद पुलिसकर्मियों ने बदमाशों को सरेंडर करने को कहा, लेकिन वो लगातार गोलीबारी करते रहे। जिसके बाद जवाबी फायरिंग में पुलिस ने दोनों बदमाशों को ढेर कर दिया।