परिणीति की फिल्म में अदिति ने लूटी महफिल, बोलीं, ‘दमदार रोल मिले तो जल्द करेंगी बॉलीवुड में वापसी’
नेटफ्लिक्स पर बीते शुक्रवार रिलीज हुई फिल्म ‘द गर्ल ऑन द ट्रेन’ सस्पेंस थ्रिलर पसंद करने वाले दर्शकों को भले पसंद न आई हो लेकिन फिल्म में अभिनेत्री अदिति राव हैदरी की हर तरफ प्रशंसा हो रही है। फिल्म में अपनी मनमोहक छवियां बिखेरने वाली अदिति ने इरादतन इन दिनों हिंदी सिनेमा से दूरी बना रखी है। ‘अमर उजाला’ से एक संक्षिप्त बातचीत में अदिति ने अपने प्रशंसकों का आभार जताया और वादा किया कि जब भी हिंदी सिनेमा उन्हें कोई दमदार किरदार ऑफर करेगा, वह जरूर वापस लौटेंगी।
अदिति ने अपना पूरा फोकस इन दिनों दक्षिण भारतीय फिल्मों पर ही बना रखा है। इस बीच निर्देशक रिभु दासगुप्ता की फिल्म में उनका दिखना उनके प्रशंसकों को खूब भाया। सोशल मीडिया के अलावा उन्हें निजी संदेश भी खूब मिल रहे हैं और सारे संदेशों में फिल्म ‘द गर्ल ऑन द ट्रेन’ में उनके अभिनय की जमकर तारीफ हो रही है। अदिति कहती हैं, ‘इन दिनों दक्षिण भारतीय सिनेमा मुझे बहुत ही प्यारे किरदार ऑफर कर रहा है। यहां काम बहुत अच्छा चल रहा और उन्हें इसमें आनंद भी आ रहा है।’
ये जिक्र करने पर कि उनके फिल्म ‘द गर्ल ऑन द ट्रेन’ के किरदार की मुंबई और पूरे देश में काफी तारीफें हो रही हैं और उन्हें नहीं लगता कि उन्हें हिंदी फिल्मों में और दमदार किरदार करने चाहिए, अदिति ने कहा, ‘अगर उन्हें अच्छे किरदारों के प्रस्ताव हिंदी फिल्मों से मिले तो वह जरूर ये किरदार करना चाहेंगी।’ अदिति जल्द ही विक्रमादित्य मोटवाने की वेब सीरीज ‘स्टारडस्ट’ में नजर आने वाली हैं।
अदिति राव हैदरी ने हिंदी सिनेमा में साल 2009 में निर्देशक राकेश ओमप्रकाश मेहरा की फिल्म ‘दिल्ली 6’ से डेब्यू किया था। निर्देशक सुधीर मिश्रा की फिल्म ‘ये साली जिंदगी’ में भी उनकी तारीफ हुई लेकिन फिल्म के न चलने से अदिति को इस फिल्म का खास फायदा नहीं हुआ। इसके बाद से अदिति ‘रॉकस्टार’, ‘लंदन पेरिस न्यूयॉर्क’, ‘वजीर’ और ‘पद्मावत’ में अच्छा काम कर चुकी हैं। लेकिन हिंदी फिल्मों की खेमेबाजी के चलते उन्हें लीड रोल नहीं ऑफर हुए।
दक्षिण भारत में अदिति ने साल 2007 में तमिल फिल्म ‘श्रृंगारम’ से डेब्यू किया था। लेकिन शोहरत उनके हिस्से में आई मणिरत्नम की फिल्म ‘कातरू वेलियिदाई’ से। अदिति कहती हैं, ‘मेरे हिस्से में जो भी सबसे अच्छा आया मैं करती गई। मुझे खुशी है कि दक्षिण भारतीय फिल्मों में मेरे हिसाब से अब रोल लिखे जाने लगे हैं।’ तेलुगू फिल्म ‘सम्मोहनम’ और मलयालम फिल्म ‘सूफियम सुजातायम’ में उनके अभिनय को लोगों ने काफी सराहा है।