प्रोफेसर और असिस्टेंट प्रोफेसर के 106 पदों पर निकाली नियुक्तियां, यहां पढ़ें पूरी जानकारी
विश्व भारती शांतिनिकेतन (Visva Bharati Santiniketan) ने विभिन्न पदों पर भर्तियां निकाली हैं। इसके तहत प्रोफेसर (Professor)एसोसिएट प्रोफेसर (Associate Professor)और असिस्टेंट प्रोफेसर (Assistant Professor) के पदों पर भर्तियां निकाली हैं। इसके तहत कुल 106 पोस्ट पर नियुक्तियां की जाएंगी।
विश्व भारती, शांतिनिकेतन (Visva Bharati, Santiniketan) ने विभिन्न पदों पर भर्तियां निकाली हैं। इसके तहत प्रोफेसर (Professor),एसोसिएट प्रोफेसर (Associate Professor)और असिस्टेंट प्रोफेसर (Assistant Professor) के पदों पर भर्तियां निकाली हैं। इसके तहत कुल 106 पोस्ट पर नियुक्तियां की जाएंगी। ऐसे में इच्छुक और योग्य उम्मीदवार ऑफिशियल पोर्टल http://visvabharati.ac.in /index.html पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। उम्मीदवार ध्यान रखें कि ऑनलाइन अप्लाई करते वक्त नोटिफिकेशन को अच्छी तरह पढ़ लें और उसके अनुरूप ही आवेदन करें, क्योंकि अगर आवेदन पत्र में कोई गड़बड़ी पाई जाती है तो फिर अप्लीकेशन फॉर्म रिजेक्ट कर दिया जाएगा।
विश्व भारती, शांतिनिकेतन की ओर से निकाली नोटिफिकेशन के अनुसार 106 खाली पदों में 53 एसोसिएट प्रोफेसर, 33 प्रोफेसर, 20 सहायक प्रोफेसर के पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार ध्यान रखें कि इन पदों पर ऑनलाइन आवेदन करने की लास्ट डेट 26 फरवरी, 2021 है, इसलिए उम्मीदवार इस तारीख तक आवेदन कर सकते हैं।
नोटिफिकेशन के मुताबिक एसोसिएट प्रोफेसर एसोसिएट प्रोफेसर के पद पर ऑनलाइन आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से उम्मीदवार के पास पीएचडी के साथ एक अच्छा अकादमिक रिकॉर्ड होना चाहिए। इसके साथ ही प्रासंगिक विषयों में डिग्री या एक उम्मीदवार के पास कम से कम 55% अंकों के साथ मास्टर डिग्री होनी चाहिए। वहीं प्रोफेसर की पोस्ट पर ऑनलाइन आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से पीएचडी डिग्री होनी चाहिए। वहीं असिस्टेंट प्रोफेसर की पोस्ट पर ऑनलाइन आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से 55 फीसदी से मास्टर डिग्री अंक होना चाहिए। इसके अलावा भर्ती परीक्षा से जुड़ी ज्यादा जानकारी के लिए उम्मीदवार ऑफिशियल पोर्टल पर विजिट कर सकते हैं। वहीं एसोसिएट प्रोफेसर की पोस्ट पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान पीएचडी की डिग्री और मास्टर डिग्री में 55 फीसदी होनी चाहिए।